अब वॉट्सऐप Meta AI से भी करवा पाएंगे मैसेज को प्रूफ रीड, बस क्लिक करना होगा यह ऑप्शन

क्या आपको पता है कि जल्द ही वॉट्सऐप मेटा एआई आपके मैसेज की प्रूफ रीडिंग करने वाला फीचर अपडेट करने जा रहे हैं। इस नए टूल की मदद से, यूजर्स अपने मैसेज की स्पेलिंग एरर और अलग-अलग फिल्टर का उपयोग कर सकेंगे। चलिए जानते हैं कैसे यूजर्स कर सकते हैं इसका इस्तेमाल-
image

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए और शानदार फीचर्स को पेश कर रहा है। हालांकि में एक बार फिर से फीचर को लाने की योजना बना रही है, जो यूजर्स द्वारा लिखे गए मैसेज को सुधारने में मदद करेगा। दरअसल, WhatsApp अपने ऐप में और भी एआई कैपेबिलिटी जोड़ने पर काम कर रहा है। बता दें कि एंड्रॉयड और आईओएस के लिए मेटा एआई इंटरफेस को डिजाइन किया जा रहा है। जिसकी मदद से न केवल इसका काम यहीं तक सीमित रहेगा बल्कि कई अन्य कामों में भी मदद करेगा। जल्द ही WhatsApp में एक नया अपडेट यूजर्स को देखने को मिलेगा, जिसकी मदद से वह एआई से मैसेज लिखवाने के साथ-साथ अपने मैसेज की प्रूफरीडिंग भी करवा सकेंगे। पहले जहां मैसेज या किसी लिखें कंटेंट का ग्रामर और प्रूफ रीडिंग के लिए हम सभी जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आने वाले समय में आप एआई से यह काम करवा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे-

क्या है व्हाट्सएप का अपडेट फीचर राइटिंग टूल

Message Proofreading Tool

वॉट्सऐप जल्द ही एआई आधारित राइटिंग टूल फीचर अपडेट करने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स को मैसेज लिखते वक्त मदद मिलेगी। साथ ही वे अपने मैसेज की प्रूफरीडिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स एआई को मैसेज का कमांड देकर उससे कंटेंट लिखवा सकते हैं। इस फीचर की खास बात यह है कि एआई न सिर्फ मैसेज को सुधारने में मदद करेगा, बल्कि पूरी मैसेज की क्वालिटी और कैटेगरी को भी बदलने और फिल्टर लगाने में मदद करेगा।

राइटिंग टूल में मिलेंगे ये फीचर

WhatsApp AI Features

वाट्सएप पर आने वाले इस फीचर का उपयोग करते समय यूजर्स को सात अलग-अलग तरह के फिल्टर देखने को मिलेंगे। इसकी मदद से वह अपने कंटेंट व मैसेज की कैटेगरी बदल सकेंगे। इन फिल्टर में मैसेज को ब्रीफ में लिखवाना, कॉमेडी फॉर्मेट, व्यंग्यात्मक तरीका, हॉरर फॉर्मेट या फिर किसी अन्य शैली में कंटेट को राइट करने का ऑप्शन मिलेगा। यह टूल यूजर्स को अपनी बात को अधिक प्रभावी और दिलचस्प तरीके से व्यक्त करने में मदद करेगा।

पेंसिल ऑइकन की मदद से कर पाएंगे यह चेंजेज

WhatsApp Text Editor

यह फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप पर पेंसिल आइकन फॉर्मेट में देखने को मिलेगा। पेंसिल आइकन बटन पर क्लिक करने के बाद एक टेक्‍स्‍ट एडिटर खुल जाएगा, जहां यूजर्स को एआई टेक्‍स्‍ट एडिटिंग के सभी टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-क्या आपके व्हाट्सएप पर आ रहे हैं अलग-अलग नंबरों से वर्क फ्रॉम होम के मैसेज? बचने के लिए तुरंत करें ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP