वॉट्सऐप पर अब डायरेक्ट रिकॉर्ड करके लगा सकते हैं वॉइस स्टेटस, जानें आपके फोन में कैसे आएगा यह फीचर

How To Record Voice Status On WhatsApp: क्या आप वॉट्सऐप स्टेटस पर अपनी तस्वीर और वीडियो को लगाकर बोर गए हैं, तो बता दें कि अब आप वॉइस स्टेटस लगा सकते हैं। बता दें कि इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए जानते हैं कैसे लगा सकते हैं वॉइस स्टेटस-
how to share voice recording on whatsapp status

How To Post Voice Status On WhatsApp: सुबह से लेकर शाम तक हम सभी वॉट्सऐप पर कई सारे स्टेट्स लगाते हैं। इस पर वीडियो से लेकर फोटो और टेक्स्ट को अपने हिसाब से पोस्ट करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए एक और शानदार फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप यूजर्स अब अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि आप डायरेक्ट व्हाट्सएप के स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक कर डायरेक्ट रिकॉर्ड करके वॉयस स्टेटस लगा सकते हैं। इस नए फीचर से न केवल आपकी स्टोरीज़ और अपडेट्स और भी पर्सनल हो जाएंगे, बल्कि आपको टेक्स्ट टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आप भी वॉयस स्टेटस का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह फीचर आपके फोन में कैसे आएगा और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे-

क्या है वॉइस स्टेटस फीचर?

How to post voice status on whatsapp

इस नए फीचर के तहत, आपको बस स्टेटस अपडेट सेक्शन में जाना होगा और वॉयस रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। फिर, आप अपनी आवाज में स्टेटस रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके बाद जैसे ही आप इसे भेजेंगे, वह आपकी स्टेटस में अपलोड हो जाएगा। यह फीचर न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक और इंटरैक्टिव तरीका है।

इसे भी पढ़ें-क्या आपके व्हाट्सएप पर आ रहे हैं अलग-अलग नंबरों से वर्क फ्रॉम होम के मैसेज? बचने के लिए तुरंत करें ये काम

कैसे करें वॉइस स्टेटस फीचर का इस्तेमाल?

How to put voice recording as WhatsApp status

वॉट्सऐप पर वॉयस स्टेटस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। अगर आपने अभी तक इसे ट्राई नहीं किया है, तो यहां आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है।

  • सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आपके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन है। अगर नहीं, तो ऐप स्टोर या गूगल प्ले से इसे अपडेट करें।
  • अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप खोलें।
  • स्क्रीन के नीचे स्टेटस टैब पर क्लिक करें, जहां आप अपना स्टेटस अपडेट करते हैं।
  • स्टेटस स्क्रीन में, नीचे की तरफ एक माइक्रोफोन आइकन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करेंगे, रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।
  • अपनी आवाज में स्टेटस को बोलते हुए रिकॉर्ड करें।
  • रिकॉर्डिंग के दौरान आपको माइक्रोफोन के आइकन को दबाए रखना होगा।
  • रिकॉर्डिंग समाप्त होने पर, सेंड बटन पर क्लिक करें और आपका वॉयस स्टेटस को अपलोड करें।
  • Can WhatsApp status be recorded

इसे भी पढ़ें-WhatsApp पर नंबर सेव किए बिना डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं आप, यहां जान लें स्टेप बाय स्टेप तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP