Swayam Portal Free Course: करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए लोग जाने-माने कॉलेज, विश्वविद्यालय से कोर्स करना पसंद करते हैं। अगर आप आईआईएम, आईआईटी संस्थानों के कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन आर्थिक दिक्कत की वजह से इन कोर्स को करने में असमर्थ है तो आपको बता दें कि अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप इन कोर्स को मुफ्त में कर सकते हैं।
सेंट्रल गवर्नमेंट के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एजुकेशनल Swayam Portal पर लगभग 203 संस्थानों की ओर से करीब 1185 कोर्स ऑफर किए गए हैं जिसे आप बिना किसी खर्च के पढ़ाई कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। कोर्स कम्पलीट करने के बाद नेशनल टेस्टिंग की ओर से 390 कोर्स की परीक्षाएं कराई जाती हैं। जिसके बाद कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराए जाते हैं। अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
साल 2017 में सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से Swayam portal लांच किया गया था। इस पोर्टल पर 9वीं कक्षा से लेकर मास्टर तक के सभी कोर्सेज (मार्केटिंग फील्ड में करियर कैसे बनाएं) फ्री में मुहैया कराएं गए हैं।
इसे भी पढ़ें-जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च
आपको बता दें, कि इस पोर्टल पर सभी कोर्स के लर्निंग और रीडिंग मटेरियल उपलब्ध है। इसके अलावा इस पोर्टल पर सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट व ग्रुप डिस्कशन भी शामिल है जो ऑनलाइन कराए जाते हैं। इस पोर्टल पर कंटेंट उपलब्ध कराने के नेशनल-कोऑर्डिनेटर AICTE, UGC, NPTEL, NCERT, CEC, NIOS, IGNOU, IIM बेंगलुरु, NITTTR संस्थाएं हैं।
इसे भी पढ़ें- चेक रिपब्लिक में स्टूडेंट्स को मिल सकती है स्कॉलरशिप, हर महीने 48 हजार रुपये लेकर पढ़ने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई
यह विडियो भी देखें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।