herzindagi
skill do I need to work in marketing

मार्केटिंग फील्ड में करियर बनाने के लिए इन स्किल्स को करें शॉर्प

किसी भी कंपनी में मार्केटिंग फील्ड का अपना एक अलग महत्व होता है। बहुत से लोग इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको पहले कुछ स्किल्स को जरूर शॉर्प कर लेना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-23, 12:01 IST

किसी भी प्रोडक्ट की सफलता काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि उसकी मार्केटिंग किस तरह की गई है। यही कारण है कि किसी भी कंपनी में मार्केटिंग पर खासतौर पर ध्यान दिया जाता है। मार्केटिंग में काम करना कई अलग-अलग तरीकों में हो सकता है। मसलन, कस्टमर रिसर्च से लेकर एंगेजिंग कंटेंट आदि काफी कुछ किया जा सकता है।

What skills should I put on resume for marketing

आपका तरीका चाहे कोई भी हो, लेकिन इसके पीछे उद्देश्य कस्टमर को आकर्षित ही करना होता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आपमें कुछ स्किल्स जरूर हों। अगर आपमें वह स्किल्स नहीं हैं तो आप उसे डेवलप भी कर सकते हैं और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्किल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन पर मार्केटिंग फील्ड में करियर बनाने वाले व्यक्ति को खासतौर पर ध्यान देना चाहिए-

इसे भी पढ़ें: डिजिटल मार्केटिंग के इन कोर्स से करियर को बनाएं कामयाब, घर बैठे भी बन सकती हैं बिजनेस वुमन

क्रिएटिव स्किल्स

मार्केटिंग में हमेशा ही आपको नए आइडियाज पर काम करना होता है। कुछ ऐसे आइडियाज जनरेट करने होते हैं कि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को टारगेट किया जा सके। इसके लिए आपका थोड़ा क्रिएटिव होना बेहद जरूरी है। आप अपने प्रोडक्ट को कस्टमर के सामने किस तरह पेश करेंगे, इसके लिए बहुत अधिक क्रिएटिविटी की जरूरत होती है। इसलिए, इस फील्ड में सक्सेसफुल होने के लिए आप अपने क्रिएटिव स्किल्स को शॉर्प करें।

रिसर्चिंग स्किल्स

मार्केटिंग फील्ड में करियर स्कोप देखने वाले लोगों को अपने रिसर्चिंग स्किल्स पर भी जरूर फोकस करना चाहिए। अमूमन मार्केटिंग फील्ड के लोग अपने कस्टमर तक पहुंच बढ़ाने के लिए कई तरह की कैंपेनिंग करते हैं, जिससे वे अपने प्रोडक्ट को एक ब्रांड में बदल सके। लेकिन ऐसा केवल तभी संभव है, जब आपने अपने कस्टमर, उनकी सोच व अप्रोच को लेकर गहराई से रिसर्च की हो। इसलिए, आपको अपने इस स्किल्स पर भी काम करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

skills should I put on resume for marketing

कम्युनिकेशन स्किल्स

मार्केटिंग फील्ड में सक्सेसफुल होने के लिए कम्युनिकेश स्किल्स शॉर्प होने बेहद जरूरी है। दरअसल, मार्केटिंग के दौरान आपको अपनी टारगेट ऑडियंस तक मैसेज पहुंचाना होता है। लेकिन वह इफेक्टिव केवल तभी बनता है, जब आपके कम्युनिकेशन स्किल्स उतने अच्छे हों। इसलिए, आपको खुद को बेहतर तरीके से प्रेजेंट करने और अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को शॉर्प करने पर फोकस करना चाहिए।

डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स

आज के समय में अगर मार्केटिंग फील्ड में सक्सेसफुल होना है तो ऐसे में आपको अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स पर भी जरूर काम करना चाहिए। दरअसल, इस डिजिटल युग में कस्टमर तक पहुंचने और उन्हें टारगेट करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का सहारा लेना बेहद जरूरी है। यही कारण है कि आपको सोशल मीडिया, एसईओ, एसईएम और अन्य डिजिटल मार्केटिंग टूल को समझना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट और इंडिपेंडेंट महिलाओं के पास जरूर होने चाहिए ये '7 ऐप्स'

What skills I put on resume for marketing

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स

मार्केटिंग में अक्सर कई तरह के टास्क ना केवल खुद करने होते हैं, बल्कि एक टीम को भी हैंडल करना होता है। डेडलाइन्स से पहले सभी टास्क को मैनेज करना होता है। हालांकि, ऐसा केवल तभी संभव है, जब आपके प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स भी उतने ही शॉर्प हों। इससे आप अपने प्रोजेक्ट को आर्गेनाइज करने से लेकर प्लॉनिंग व कैंपेनिंग आदि को इफेक्टिव तरीके से कर पाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।