herzindagi
photomath app download

फोटो क्लिक करते ही मिल जाएंगे Mathematics के मुश्किल सवालों के हल, गूगल का ये ऐप है एकदम परफेक्ट

अक्सर गणित के सवालों में छात्र उलझकर बेहद परेशान हो जाते हैं। उनकी इन्हीं उलझनों को कम करने के लिए गूगल एक नई ऐप पेश की है, जो छात्रों को लर्निंग और प्रोब्लम सॉल्विंग में मददगार हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-03-19, 20:28 IST

मैथ्स के सवाल अक्सर बच्चों को काफी ज्यादा परेशान करते हैं। इन्हें सॉल्व करने और समझने के लिए उन्हें किसी एक्सपर्ट या टीचर की जरूरत तो पड़ती ही है। इसके लिए बच्चे ट्यूशन और ऑनलाइन क्लास तक ले लेते हैं। बच्चों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए गूगल ने गणित की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए Photomath ऐप पेश की है। इस ऐप के जरिए गणित के सवालों का स्टेप-बाय-स्टेप सॉल्यूशन दिया जाएगा।

दरअसल, फोटोमैथ ऐप एक स्मार्ट कैमरा कैलकुलेटर है, जो फोटो से ही सारे मैथ्स के सवाल को सॉल्व करने की क्षमता रखता है। ट्रिग्नोमेट्री के मुश्किल से मुश्किल सवालों को भी सेकंडों में हल कर देता है। इसका इस्तेमाल करके बच्चे आसानी से गणित समझ सकते हैं। तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।  

क्या है फोटोमैथ ऐप?

photomath play store

Google ने साल 2023 में ही फोटोमैथ ऐप को एक्वायर किया था। अब जाकर गूगल के इस ऐप को Android और iOS के ऐप स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। अब इसे दुनियाभर के यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही, इसकी मदद से यूजर्स मैथ्स की प्रॉब्लम को आसानी से सॉल्व कर सकेंगे। इस ऐप में Algebra, Geometry, Trigonometry, Statistic आदि कई टॉपिक के हल आपको मिल जाएंगे।

फोटोमैथ ऐप कैसे काम करती है?

इस ऐप के नाम से ही पता चलता है कि यह फोटो क्लिक करके मैथ के आंसर बताने वाला ऐप है। जी हां, इस ऐप के जरिए किसी भी मैथ इक्वेशन का हल फोटो अपलोड करके मिलता है। सिर्फ फोटो से ही यह ऐप आपको स्टेप-बाय-स्टेप सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। यह ऐप गणित की कई प्रॉब्लम को चुटकियों में सॉल्व करने में सक्षम है। 

इसे भी पढ़ें- जानें भारत की इन प्रसिद्ध महिला मैथमेटिशियन के बारे में

Photomath ऐप का कैसे करें इस्तेमाल?

What is photomath app in hindi

  • फोटोमैथ ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Photomath ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें।
  • अब, यहां मौजूद इन-बिल्ट स्कैनर से मैथ प्रॉब्लम की क्लीयर इमेज स्कैन करके अपलोड कर दें। 
  • हालांकि, आप चाहें तो सवाल को ऐप में मैनुअली भी डाल सकते हैं।
  • जैसे ही यह फोटो या सवाल पूरा हो जाएगा, वैसे ही आपको स्टेप-बाय-स्टेप सॉल्यूशन मिल जाएगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- गणित सबके बस की बात नहीं ऐसा कहने वाले पहले जान लें: Math, Maths और Mathematics के बीच का अंतर

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, jagran

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।