
हमारे स्मार्टफोन में यूपीआई, पर्सनल डाटा, नेट बैंकिंग आदि कई जानकारियां सेव होती है। अगर किसी व्यक्ति का स्मार्टफोन चोरी या गुम जाता है, तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कर देता है, पर हाल ही में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल को लॉन्च किया है जिसके जरिए आप अपने चोरी या खोए हुए स्मार्टफोन को प्राप्त कर सकती हैं।

अब चोरी किए गए मोबाइल का इस्तेमाल करना आसान नहीं होगा। संचार साथी पोर्टल के जरिए आप अपने खोए हुए मोबाइल नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकती हैं। इस पोर्टल पर आप आसानी से खोए हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करा पाएंगी। इसके साथ ही खोए हुए फोन को ट्रैक करने में भी मदद मिलेगी। खास बात यह है कि चोरी हुए मोबाइल के बारे में संचार साथी पोर्टल पर जानकारी दर्ज करवाने पर मोबाइल ऑपरेटर को इसकी जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद उस मोबाइल के मिलने की खबर अपडेट होने पर इसे शुरू किया जाएगा। इस पोर्टल की मदद से आपको यह भी पता चलेगा कि एक आईडी पर कुल कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- अगर फोन हो गया है चोरी तो अपने Paytm और गूगल पे अकाउंट को ऐसे करें डिलीट
1)अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है और आप उसे ब्लॉक करना चाहती हैं तो संचार साथी पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा।(वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)
2)इसमें आपको सिटीजन सेंटर सर्विसेज को सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको ब्लॉक योर स्टोलन मोबाइल फोन का ऑप्शन दिखेगा। इसे सेलेक्ट करने पर आपको मोबाइल से संबंधित जानकारी भरनी होगी और फिर मोबाइल नंबर और IMEI नंबर भी भरना होगा।
3)इसके साथ ही आपको डिवाइस मॉडल और मोबाइल का इनवॉइस भी अपलोड करना होगा और फिर मोबाइल खोने की डेट, जिला/शहर, टाइम की जानकारी भरनी होगी।
4)फिर आपको पुलिस कंप्लेंट की कॉपी भी अपलोड करनी होगी और अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, एड्रेस जैसी जानकारी भरनी होगी।
5)इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और फॉर्म के जमा होने के बाद आपके फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस प्रोसेस की मदद से आप अपने फोन को ट्रैक भी कर पाएंगी।
इसे भी पढ़ें- स्मार्टफोन चोरी या गुम हो गया है तो इन टिप्स से लगाएं पता
इस प्रकार से आप अपने खोए हुए फोन को आसानी से ट्रैक कर पाएंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।