herzindagi
How to transfer WhatsApp chats to Arattai

WhatsApp छोड़ Arattai पर करना चाहती हैं स्विच? जानिए कैसे मिनटों में चैट्स को करें ट्रांसफर

How to switch WhatsApp to Arattai: इन दिनों सोशल मीडिया पर Arattai ऐप तेजी से ट्रेंड कर रहा है,जिसे जानने के बाद लोग वॉट्सऐप से इस पर स्विच कर रहे हैं। अगर आप WhatsApp से Arattai पर पुराने डेटा और चैट के साथ आना चाहती हैं, तो नीचे लेख में बताया गया तरीका अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 16:07 IST

How to use Arattai app: डिजिटल दौर में वॉट्सऐप का इस्तेमाल हम सभी न केवल बात-चीत करने बल्कि ऑफिस, बच्चों के होमवर्क से लेकर मीटिंग, वीडियो कॉल, कैलेंडर और अन्य काम के लिए करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया मैसेजिंग ऐप Arattai तेजी ले ट्रेंड कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि तमाम लोग इस ऐप पर स्विच भी कर रहे हैं। अगर आप इस ऐप पर स्विच करने का सोच रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना चैट या डेटा डिलीट हुए इस पर शिफ्ट हो सकते हैं। नीचे देखें तरीका-

क्या है Arattai ऐप? (What Is Arattai App)

What Is Arattai App

भारत की कंपनी Zoho ने हाल ही में एक मैसेंजिग ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम Arattai है। यह WhatsApp की ही तरह सिक्योर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। हालांकि WhatsApp की चैट्स एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड की तरह Arattai ऐप नहीं है। चैट्स एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड का मतलब यह है कि WhatsApp खुद भी आपकी चैट नहीं पढ़ सकता है। अगर आप Arattai पर स्विच करना चाहते हैं, तो नीचे देखें पूरा प्रोसेस-

इसे भी पढ़ें- WhatsApp पासवर्ड पता होने के बाद भी कोई दूसरा नहीं खोल पाएगा आपके पार्टनर की चैट, जानें कैसे कर सकती हैं केवल एक मैसेज लॉक

WhatsApp से Arattai पर कैसे स्विच करें? (how to switch whatsapp to arattai)

 

  • सबसे पहले WhatsApp सेटिंग्स पर जाएं।
  • अब यहां चैट सेक्शन पर जाकर चैट बैकअप पर क्लिक करें।
  • अब अपने डेटा और चैट को सिक्योर रखने के लिए व्यक्तिगत चैट हिस्ट्री को Gmail में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  • ऐसा करने के लिए, चैट को एक्सपोर्ट करें और एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन के रूप में Gmail चुनें, जिससे आप अपने मेल से चैट को कभी भी डाउनलोड और रिव्यू कर सकते हैं।
  • ध्यान दें कि जिस कॉन्टैक्ट का आप वॉट्सऐप चैट रिस्टोर कर रहे हैं वह Arattai पर हो। अगर वह पर्सन उस ऐप पर नहीं है, तो वह रिस्टोर नहीं होगा।
  • इसके अलावा चैट रिस्टोर करते समय एक बात पर और ध्यान देने की जरूरत है वह है कि चैट को With Media सिलेक्ट करके रिस्टोर करें वरना केवल टेक्स्ट चैट ही स्टोर होगी। हालांकि सभी वॉट्सऐप चैटस को एक बार में रिस्टोर करने का Arattai पर ऑप्शन नहीं है।

Arattai पर स्विच करने के बाद WhatsApp अकाउंट कैसे स्विच करें?

How to transfer WhatsApp chats to Arattai

  • अगर आप बैकअप लेने के बाद अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो WhatsApp सेटिंग्स पर जाकर अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर दिख रहे My Account delete पर जाएं। अब यहां अपनी WhatsApp Preseence को वेरिफाई करें।
  • अब यहां पर परमानेंट रुप से डिलीट के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें।

इसे भी पढ़ें- क्‍या आपकी Whatsapp DP भी बोरिंग है? इस फ्री Tool से बनाओं स्‍टाइलिश और अट्रैक्टिव फोटोज, सब देखते रह जाएंगे

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit-Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।