herzindagi
image

WhatsApp पासवर्ड पता होने के बाद भी कोई दूसरा नहीं खोल पाएगा आपके पार्टनर की चैट, जानें कैसे कर सकती हैं केवल एक मैसेज लॉक

Whatsapp Par Chat Ko Lock Kaise Kare: व्हाट्सएप पर आप किसी सिंगल चैट पर पासवर्ड लगा सकती हैं। इससे अगर कोई गलती से आपका व्हाट्सएप एप खोल भी लेगा, तो वह उस व्यक्ति की चैट नहीं पढ़ पाएगा, क्योंकि इसे खोलने के लिए एक और पासवर्ड की जरूरत होगी।
Editorial
Updated:- 2025-09-18, 16:13 IST

WhatsApp चैट पर पासवर्ड कैसे लगाया जा सकता है? इस फीचर के बारे में अभी भी कई लोग नहीं जानते। कुछ समय पहले ही यह सुविधा लाई गई है। इसके जरिए आप उन लोगों की चैट पर पासवर्ड लगा सकती हैं, जिन्हें आप नहीं चाहती कि कोई और पढ़े। हर किसी की जिंदगी में ऐसा कोई न कोई शख्स जरूर होता है, जिसकी बातचीत को वह हाइड रखना चाहता है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने यह फीचर पेश किया है। इससे आप एप पर तो पासवर्ड लगा ही सकती हैं, लेकिन जब आप उस आदमी की चैट खोलेंगी तो उसपर भी पासर्वड लगा होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिंगर चैट पर पासवर्ड लगाने के टिप्स बताएंगे।

WhatsApp पर किसी सिंगल चैट पर पासवर्ड कैसे लगाएं? (How To Lock Chat in Whatsapp)

  • इसके लिए सबसे पहले आप व्हाट्सएप खोलें। अगर आपने पासवर्ड लगा रखा है, तो पहले पासवर्ड डालें।
  • अब आपको उस व्यक्ति की चैट पर जाना है, जिसकी चैट पर आप अंदर पासवर्ड लगाना चाहती हैं।
  • चैट खोलने के बाद आप ऊपर व्यक्ति के प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • यहां आप फोटो के नीचे आएंगी, तो आपको नोटीफिकेशन, मीडिया विजबलिटी और Chat Lock का ऑप्शन मिलेगा।
  •  Chat Lock के ऑप्शन पर आपको साइड में स्लाइड का ऑप्शन नजर आएगा।
  • इसे स्लाइड करके ऑन कर दें। आप इसे जब चाहें ऑन और ऑफ कर सकती हैं।
  • जब आप इसे ऑन करेंगी, तो आपके सामने पासवर्ड लगाने का ऑप्शन आएगा।
  • आप यहां पासवर्ड डालें और अप्लाई कर दें।
  • इस तरह आप सिंगल व्यक्ति के चैट को लॉक कर सकती हैं।
  • अगर आप पासवर्ड हटाना चाहती हैं, तो वहीं जाकर इसे ऑफ कर दें।
  • इस तरह व्हाट्सएप चैट लॉक करना आसान है।

how to lock chat in whatsapp

इसे भी पढ़ें- क्या व्हाट्सएप पर खोजना है महीनों पुराना मैसेज? ये आसान ट्रिक्स आएंगी काम

WhatsApp पर चैट को हाइड कैसे करें? (How To Archive Chat in Whatsapp)

  • यह सबसे आसान तरीका है। चैट को लॉक करने के बाद आप इसे अपने होम पेज से गायब भी कर सकती हैं। इससे कोई गलती से भी उस मैसेज पर क्लिक नहीं करेगा।
  • इसके लिए आप उस मैसेज पर जाएं, जिसे आप हाइड करना चाहती हैं।
  • आप उसके चैट को होमपेज पर ही सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद ऊपर डॉट के साइड में एक बॉक्स वाला साइन नजर आएगा।
  • इस बॉक्स में नीचे का एरो बना होगा। इसपर क्लिक करें
  • जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगी, चैट हाइड हो जाएगी।
  • अब हाइड चैट के मैसेज पढ़ने के लिए आप उस व्यक्ति का नाम सर्च कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप चैट में सबसे नीचे जाएंगी, तो आपको हाइड चैट का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसपर क्लिक करके आप मैसेज पढ़ सकती हैं।

whatsapp par chat ko hide kaise kare

इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर हिंदी में करना चाहती हैं परिवार और दोस्तों के साथ चैट? तो कर लें यह सेटिंग

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- FREEPIK, Whatsapp

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।