herzindagi
how to hide chat in whatsapp

Whatsapp Chat Lock Feature: व्हाट्सऐप पर इस तरीके से करें पर्सनल चैट को लॉक, यहां देखें सबसे आसान तरीका

Whatsapp Tips: अगर आप भी अपनी पर्सनल चैट को व्हाट्सएप पर हाइड करना चाहती हैं, तो आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-12, 20:30 IST

Whatsapp Chat Lock Feature: व्हाट्सएप का क्रेज हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। दोस्तों या करीबियों के साथ घंटों बातें करना हो या ऑफिस के जरूरी काम। हर छोटी-बड़ी चीजों की अपडेट अब व्हाट्सएप के जरिए ही मिल जाता है। आए दिन यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी का ख्याल रखने के लिए नए-नए फीचर भी अपडेट होते रहते हैं। इन्हीं में से एक है- व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट को लॉक करना। 

दरअसल, हमारे कॉन्टैक्ट में कई ऐसे लोग भी होते हैं, जिनके साथ की गई चैटिंग को हम हाइड रखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने व्हाट्सएप में ये सेटिंग करना चाहती हैं, तो यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

ऐसे करें चैट को लॉक (WhatsApp Chat Lock Process In Hindi)

whatsapp tips and tricks

  • व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले उस कॉन्टैक्ट के मैसेज में जाना है, जिसे आप लॉक करना चाहती हैं। 
  • चैट को ओपन करने के बाद आपको यहां राइट साइड में मौजूद ऊपर की तरफ तीन डॉट पर टैप करना है।  
  • इसके बाद व्यू कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें। 
  • आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर यहां Chat Lock ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • चैट लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको कंटीन्यू का विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करना है। 
  • यहां आपको फेस लॉक या फिर फिंगरप्रिंट लॉक दिखेगा। इसकी मदद से आप चैट को लॉक कर सकते हैं। 
  • लॉक करने के बाद आपको ये कॉन्टेक्ट लॉक्ड चैट्स सेक्शन में मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब तारीख से सर्च कर सकेंगे मैसेज

लॉक्ड चैट को ऐसे करें हाइड

whatsapp latest feature in hindi

  • चैट को लॉक करने के बाद आपको लॉक्ड चैट को ओपन करके ऊपर की तरफ राइड साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करना है। 
  • यहां आपको चैट लॉक सेटिंग्स ऑप्शन दिखेगा, इसपर टैप करते ही आपको 2 विकल्प दिखेंगे। 
  • पहला विकल्प हाइड लॉक्ड चैट्स का होगा। वहीं, दूसरा विकल्प सीक्रेट कोड का दिखाई देगा। 
  • यहां से आपको हाइड लॉक्ड चैट्स ऑप्शन को ऑन करके सीक्रेट कोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सीक्रेट कोड में जाकर आपको एक कोड क्रिएट करना होगा, जो आपके चैट को ढूंढने में फिर मदद करेगा। 
  • ऐसा करते ही आपको लॉक्ड चैट भी हाइड हो जाएगा। इसे ढूंढने के लिए आपको ऐप ओपन करके सर्च बार में अपना सीक्रेट कोड लिखकर सर्च करना होगा। 

इसे भी पढ़ें- Whatsapp पर सेंडर द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को करना चाहती हैं रिकवर,फॉलो करें ये आसान स्टेप

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Herzindagi

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।