herzindagi
what is zoho mail know difference benefits and features and how to use

क्या है Zoho Mail जो इंडिया में हो रहा है पॉपुलर, जानें इसकी खासियत और यूज करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

जोहो मेल क्या जीमेल को टक्कर दे पाएगा? अगर आप भी ऐसा सोच रही हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स और सुविधाओं को जानना होगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 14:08 IST

ZOHO Mail में कितना स्टोरेज मिलता है? इस समय हर कोई यह सवाल कर रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अक्सर Gmail में स्पेस फुल हो जाने पर मेल्स रिजेक्ट हो जाती हैं। ऐसे में ऑफिस वर्क करने वाले लोगों को बार-बार या तो मेल डिलीट करना पड़ता है, या वह स्पेस खरीदते हैं। ऐसे में स्वदेशी ऐप जोहो मेल आने के बाद लोग इसे जीमेल को टक्कर देने वाला बता रहे हैं। आजकल भारत में स्वदेशी चीजों को यूज करने का ट्रेंड बढ़ रहा है, इसलिए लोग जीमेल की जगह जोहो की तरफ जा रहे हैं। अगर आप भी जोहो मेल यूज करने का प्लान कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जोहो मेल के बारे में जरूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

ZOHO Mail और Gmail में क्या अंतर है?

  • जोहो मेल में आपको केवल 5GB स्टोरेज फ्री मिलता है, जबकी जीमेल में आपको 15GB का स्टोरेज मिलता है।
  • जीमेल में 15GB का स्टोरेज Gmail, Google Drive और Google Photos भी शेयर होता है। सभी ऐप्स को जोड़कर 15GB मिलता है।
  • जोहो मेल आप जीमेल की तरह ही मेल के साथ-साथ नोट्स भी बना सकते हैं। इसमें भी आपको जीमेल की तरह ही ड्राफ्ट और ट्रैश के ऑप्शन भी मिलते हैं।
  • जीमेल में 15GB का स्पेस अगर आपके पास बचा है, तो आप बड़े अटेचमेंट और डॉक्यूमेंट्स मल्टीपल अकाउंट पर एक साथ भेज पाती हैं। जोहो मेले में अगर आप बड़े अटैचमेंट्स भेजती हैं, तो 5GB आपको कम पड़ सकता है। ऐसे में आपको स्पेस खाली करना पड़ जाएगा।
  • जीमेल की स्टोरेज, जोहो मेल के मुकाबले ज्यादा है। 
  • हाल ही, में देश के गृह मंत्री अमित शाह की पोस्ट से जोहो मेल ट्रेंड में आया है। उन्होंने अपने X पोस्ट पर अपनी जोहो मेल आईडी amitshah.bjp@zohomail.in शेयर की है।

what is zoho mail know difference benefits and features and how to use11

  • जोहो कॉर्पोरेशन ने और भी कई एप्स मार्केट में लाएं है। इसमें whatsapp की जगह Arattai लाया गया है।
  • जीमेल में अगर आप विज्ञापन से परेशान रहती हैं, तो जोहो मेल इंस्टॉल कर सकती हैं। यह विज्ञापन फ्री रहेगा, जिससे मेल जल्दी भरेगा नहीं।
  • जोहो मेल में टास्क असाइन और इवेंट्स बनाने का ऑप्शन मिलता है, जिससे ऑफिस वर्क आसान होता है।
  • जोहो मेल में आप 1GB की फाइल आसानी से भेज सकती हैं।
  • जोहो मेल की खासियत यह भी है कि वह आसानी से मेल को समझकर कैटिगराइज कर देता है, जिससे आपको मेल खोजने में परेशानी नहीं होगी।
  • जीमेल की तरह ही आप जोहो मेल पर भी अपना अकाउंट बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- इस तरह करें एक समय पर कई Gmail Accounts का इस्तेमाल ...

 

what is zoho mail

जोहो मेल की खासियत

जीमेल में आप भेजे गए मेल को एक समय तक ही डिलीट कर पाते हैं, लेकिन जोहो मेल में ऐसा नहीं है। जोहो मेल में आप कभी भी मेल को डिलीट कर सकती हैं। भले ही भेजने का समय निकल गया हो, फिर भी आप मेल रिवर्ट कर सकती हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि आपके मेल वापस लेने पर सामने वाले व्यक्ति को नोटिफिकेशन मिल जाएगा कि आपने मेल हटाया है।

इसे भी पढ़ें- कितना जानते हैं आप जीमेल के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे मे

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।