हमारे देश में हर घर में अचार बनता है और लोगों को यह खाना बहुत पसंद भी है। अगर आपको अचार बनाने का शौक है और आपके अचार की सब तारीफ भी करते हैं तो आप अचार का बिजनेस भी कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अचार का बिजनेस घर से ही शुरू कर सकती हैं।
पहले बनाएं बजट
अगर आपके पास बहुत अधिक बजट नहीं तो आप कम पैसों में भी अचार का बिजनेस शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आपको यह चुनाव करना होगा कि आपको किन जगहों पर अपने अचार की डिलीवरी करनी है। आपको सबसे पहले इन एरिया में अचार की डिमांड को देखना होगा और फिर उस हिसाब से ही आपको बिजनेस की शुरुआत करनी होगी।
आपको बता दें कि अगर आप बहुत ज्यादा पैसे लगाकर अचार का बिजनेस शुरू कर देंगी और आपके एरिया में बहुत कम अचार की डिमांड होगी तो आपकी मेहनत बेकार भी जा सकती हैं।(रसोई में काम करने वाली महिलाएं कैसे बनें बिज़नेस वुमेन)
इसके साथ-साथ आपको अपने अचार की पैकिंग पर भी ध्यान देना होगा। आपको पैकेजिंग बहुत आकर्षित भी रखने की कोशिश करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-इन आसान तरीकों को आजमाकर अपने छोटे बिजनेस को बनाएं सफल
चुनें सही जगह
आपको एक सही स्थान का भी चुनाव करना चाहिए। आप जगह का चुनाव करके अपने अचार को बनाने की प्रक्रिया को वहां पर शुरू करना चाहिए।(घर से मसालों का व्यापार कैसे शुरू करें, जानें पूरी जानकारी)
इसके अलावा आपको मौसम के अनुसार अलग-अलग तरह के अचार बनाने चाहिए और जिस सीजन में जो अचार लोगों को सबसे ज्यादा पसंद होता है तो वह अधिक बनाना चाहिए। जैसे अगर आप गर्मी के सीजन में आम का अचार बनाएंगी तो आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं।
लाइसेंस प्राप्त करें
आपको बता दें कि अचार बिजनेस के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है। आपको फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी द्वारा लाइसेंस को भी प्राप्त करना होगा। इसके लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकती हैं क्योंकि लाइसेंस नहीं होने पर आपके ऊपर जुर्माना भी लग सकता है।
इसे भी पढ़ें-एक सफल बिजनेस वुमन बनने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
इन बातों को ध्यान में रखकर आप अपने अचार के बिजनेस को शुरू कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों