Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    रसोई में काम करने वाली महिलाएं कैसे बनें बिज़नेस वुमेन

    यू तो अकसर लोगों को ये कहते हुए सुना जाता है कि महिलाओं को क्या करना है घर पर खाना ही तो बनाना है लेकिन शायद आप ये नहीं जानती कि आप अपने घर पर खाना बनाने की इस कला से कितनी बड़ी बिज़नेस वुमेन बन सकती हैं।
    author-profile
    • Inna Khosla
    • Her Zindagi Editorial
    Updated at - 2018-03-08,12:24 IST
    Next
    Article
    Kitchen Business Women main

    काम करना अगर पसंद है तो आप अपने घर पर बैठे-बैठे भी बिज़नेस वुमेन बन सकती हैं। यू तो सभी कहते हैं कि क्या करना है कि घर पर खाना ही तो बनाना है लेकिन शायद आप ये नहीं जानती कि आप अपने घर पर खाना बनाने की इस कला से कितनी बड़ी सुपरस्टार बन सकती हैं। एक बिजनेस वुमेन बनने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है बस जरूरत है तो आपको अपनी सोच बदलने की क्योंकि आप अपने घर की रसोई से भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकती हैं। 

    वैसे तो मैं आपको पहले भी बता चुकी हैं कि कैसे लड्डू के स्वाद से दिल्ली की उर्मिल गुप्ता को बिज़नेस वुमेन बनाया था। तो आप जो भी खाना बनाना जानती हैं उसी से अपना ये नया बिज़नेस शुरू कर सकती हैं। अगर फिर भी आपको इस बात में कोई कन्फ्यू़ज़न है कि आपको कौन सा बिज़नेस शुरू करना चाहिए जो आपको घर की रसोई से एक कामयाब बिज़नेस वुमेन बना सकता है तो हम आपको यहां पर ऐसी ही कुछ खास बिज़नेस के बारे में बता रहे हैं। 

    ये बिज़नेस कोई भी महिला कभी भी शुरू कर सकती है। इसे शुरू करने के लिए ना तो आपको ज्यादा पैसों की जरूरत है ना ही ज्यादा लोगों की बस जरूरत है तो सोच की। अगर हर घर की महिला जिनके हाथों के स्वाद को उनका परिवार पसंद करता है वो सब बिज़नेस वुमेन बन सकती हैं। 

    अचार का बिज़नेस 

    Kitchen Business Women achar

    आप आसानी से अपने घर पर अचार बनाने का बिज़नेस भी शुरू कर सकती हैं अगर आपको अचार बनाना आता है तो बहुत बढ़िया है इससे आपको आसानी होगी और अगर अचार बनाना नहीं आता तो आप इसे आसानी से herzindagi.com पर अचार की रेसिपी पढ़कर सीख सकती हैं। एक-दो बार घर पर अचार बनाकर पहले try कर लें मसालों की सही मात्रा नाप लें इससे आप जितनी बार भी अचार बनाएंगी उसका स्वाद परफेक्ट आएगा। एक बार लोगों को आपके हाथों से बने अचार का स्वाद पसंद आ गया तो फिर आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस आप अचार बनाइए और लोगों के घर पहुंचाकर पैसे कमाइए। 

    वैसे आपको बता दें कि शेफ रोमी गिल ने भी लंदन में अचार और चटनी बनाकर बिज़नेस की शुरूआत की थी और उनके इस बिज़नेस से ना उन्हें पैसे कमाने में मदद मिली बल्कि वो अब दुनिया के की देशों में मशहूर हो चुकी हैं। वैसे एक फूड अवार्ड इवेंट पर जब शेफ रोमी गिल से हमारी खास मुलाकात हुई थी तब उन्होंने हमें अपने बारे में ये सारी बातें बतायी थी साथ ही उन्होंने रामदेव बाबा की भी बहुत तारीफ की थी 

    Read more: रामदेव बाबा को Chefs सुपरफूड की फैक्ट्री मानते हैं

    डिब्बा वाला बिज़नेस 

    Kitchen Business Women tiffin service new

    मेट्रो लाइफ जीने वाले सभी लोग ज्यादातर डिब्बे वाला खाना खाना ही पसंद करते हैं। अपने घर से दूर किसी दूसरे शहर में आकर काम करने वाले लड़के लड़कियां अकसर इस सर्विस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैँ। आप अपने घर पर खाना बनाकर डिब्बे में पैक करके उन सभी लोगों तक उसे पहुंचा सकती हैं। इसके लिए कुछ चुनी हुई चीज़ो की जरूरत है जैसे सबसे पहले तो आपको अपना  menu सोचना है जो सभी लोग खाना पसंद करें। फिर अपने ग्राहक की लिस्ट बनाएं फिर उतने लंच बॉक्स खरीदें और फिर खाना बनाकर उसे पैक करें और उन तक पहुंचाएं। इस काम को शुरु करने में आपको थोड़ा समय देना पड़ेगा क्योंकि एक बार ग्राहक की लिस्ट बन गई तो फिर बस आपको खाना बनाना है और उन तक पहुंचाना है।

    Read more: इन महिलाओं ने तोड़ा लोगों का भ्रम, शान से कर रहीं हैं काम

    पापड़- वड़ी

    Kitchen Business Women papad

    पापड़ बनाने का बिज़नेस भी काफी अच्छा है। पापड़ कई तरह से बनाए जाते हैं और हर राज्य में खाए जाते हैं। कोई इसे स्नैक्स की तरह खाना पसंद करता है तो किसी को पापड़ की सब्जी खाना पसंद है। भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में पापड़ की बिक्री होती है यानि पापड़ के बिज़नेस का व्यापार काफी बड़ा है। अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहती हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। 

    Women's Day के खास मौके पर वैसे ये वीडियो भी जरूर देखिये जिसमें लड़कों अगर लड़कियों की तरह treat किया जाए तो उन्हें कैसा लगेगा ये दिखाया गया है

    केक चॉकलेट 

    Kitchen Business Women cake chocolate

    केक और चॉकलेट बनाना अगर आपको आता है तो आप सबसे अमीर बिज़नेस वुमेन भी बन सकती हैं। बच्चो की बर्थडे पार्टी से लेकर एनवर्सरी के लिए, ऑफिस पार्टी के लिए आप ऐसे किन्ही लोगों के लिए खास केक और चॉकलेट बनाकर उन तक पहुंचाकर अपना बिज़नेस कर सकती हैं। मार्केट में homemade केक और चॉकलेट की डिमांड वैसे हर दिन बढ़ती ही जा रही है।

    Read more: शेफ छवि से घर पर chocolate cocoa truffles बनाना सीखें 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi