herzindagi
Business ideas for women

घर बैठे कमाना चाहती हैं पैसा? ये 5 बिजनेस आइडियाज हैं महिलाओं के लिए बेस्ट, हो सकती है मोटी कमाई

क्या आप घर बैठे बिजनेस करना चाहती हैं? क्या आप आज की मार्केट डिमांड के अनुसार बिजनेस आइडिया खोज रही हैं? तो यहां हम ऐसे 5 बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप घर बैठे कमाई कर सकती हैं। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-08-02, 10:30 IST

Small Business Ideas For Women: 21वीं सदी की महिलाएं न सिर्फ घर की जिम्मेदारियां निभा रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी कदम उठा रही हैं। आत्मनिर्भर बनने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ नौकरी करती हैं, तो कुछ बिजनेस करती हैं। अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, लेकिन फंड की कमी की वजह से दुकान या अपना ऑफिस नहीं खोल सकती हैं तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, हम यहां आज ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें आप बिना मोटी पूंजी लगाए अपने घर से ही शुरू कर सकती हैं।

महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज

फिटनेस प्रोफेशनल 

business ideas

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में लोगों का फिटनेस के लिए झुकाव देखने को मिला है। इसके लिए कुछ लोग जिम ज्वाइन करते हैं, तो कुछ डांस, जुम्बा, एरोबिक्स, योग और मेडिटेशन सेंटर भी जाते हैं।

अगर आप घर बैठे अपना काम शुरू करना चाहती हैं, तो आप इसमें प्रोफेशनल कोर्स कर सकती हैं और फिटनेस सेंटर खोल सकती हैं। शुरूआती समय में आप घर पर या ऑनलाइन भी क्लासेस दे सकती हैं। यह बिजनेस आइडिया घर बैठे कमाई करने में मदद कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: बनना चाहती हैं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर? इन 7 वायरल ट्रिक्स से बढ़ा सकती हैं Instagram पर Followers

आचार-पापड़ का बिजनेस

घर पर महिलाओं को अच्छा खाना बनाने पर अक्सर सुनने को मिल जाता है कि तुम्हारे हाथों में जादू है। अगर आप भी ऐसी महिलाओं में से एक हैं, तो अपने हाथों के जादू का इस्तेमाल करें और अपना बिजनेस शुरू कर लें। हमारा देश ऐसा है जहां हर किचन में आचार और पापड़ का इस्तेमाल होता है, लेकिन इसे हर कोई नहीं बना सकता है। ऐसे में आप आचार और पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकती हैं और कम लागत में अच्छी कमाई कर सकती हैं। इस बिजनेस में बस आपके हाथों का स्वाद लोगों की जुबां तक पहुंचने की देर है और फिर खुद-ब-खुद ऑर्डर आने शुरू हो जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

कपड़ों का बिजनेस

कपड़ों के बिजनेस का जिक्र सुनकर आप सोच रही होंगी कि इसके लिए शॉप यानी दुकान खोलनी पड़ेगी तो आप गलत हैं। डिजिटल युग में बिजनेस के लिए दुकान खोलने की जरूरत नहीं पड़ती है, बस इसके लिए आपको अमेजन, फ्लिपकार्ट या मीशो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अपना सेलर अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाकर आप होलसेल में कपड़े ला सकती हैं और उनकी तस्वीर क्लिक करके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकती हैं। जब आर्डर आएगा, तो उसे अच्छी तरह पैक करके भेज सकती हैं। 

कंटेंट राइटर और ब्लॉगर 

business ideas in hindi

डिजिटल युग में कंटेंट राइटिंग, डेटा एंट्री और ब्लॉगिंग का काम भी डिमांड में है। ऐसे में अगर आप टेक फ्रेंडली हैं तो कंटेंट राइटिंग, डेटा ऑपरेटर और ब्लॉगिंग का काम भी कर सकती हैं. इसके लिए आपको बस अलग-अलग जॉब और वर्क पोर्टल्स पर नजर रखनी होगी और इस तरह का काम आने पर अप्लाई करना होगा। एक बार आपके कॉन्टेक्ट्स बन जाएंगे तो आसानी से काम मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए आपको अपना लैपटॉप या कंप्यूटर चाहिए होगा, जिससे आप आसानी से काम कर पाएं। 

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी X प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ने से हैं परेशान? इन स्मार्ट ट्रिक्स से रातोंरात होंगे दोगुने

धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिजनेस

घर बैठे धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस सूखे फूलों की जरूरत होगी और फिर आप ऑर्गेनिक धूप या अगरबत्ती बना सकती हैं। ऑर्गेनिक धूप या अगरबत्ती की मार्केट में खूब वैल्यू है। लेकिन, इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको धूप या अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग लेने की जरूरत होगी।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।