QR Scanner Fraud: क्या आपको भी लॉटरी पाने के लिए 'QR कोड' मिल चुका है? क्या आपको कई तरह के ऑफर, जैसे मुफ्त में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अपने फ्रेंड ग्रुप में लिंक और स्कैनर शेयर करने को मैसेज मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। आइये जानते हैं कैसे?
क्यूआर कोड से पेमेंट करना एक सुविधाजनक तरीका हो सकता है। लेकिन, जैसा कि आप जानते हैं, किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में जोखिम होता है। क्यूआर कोड से पेमेंट करते समय भी कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि आपके साथ कोई गड़बड़ी न हो।
क्यूआर कोड से पेमेंट करते समय अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स:
केवल भरोसेमंद दुकानों से खरीदारी करें
जब आप किसी नई दुकान से खरीदारी कर रहे हों, तो पहले उसके बारे में मामूली जानकारी ले लें। यह तय करने के लिए कि दुकान भरोसेमंद है,आप ऑनलाइन रिव्यू पढ़ सकते हैं या दोस्तों और परिवार से जानकारी हासिल कर सकते हैं।
केवल सुरक्षित क्यूआर कोड और डिवाइस से स्कैन करें
क्यूआर कोड को स्कैन करने से पहले, यह परख लें कि यह सुरक्षित है। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखना भी महत्वपूर्ण है। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए, अंको वाला पासवर्ड और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
QR Scanner Fraud से कैसे होगा बचाव
- केवल आधिकारिक और विश्वसनीय QR स्कैनिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल करें। ऐसे एप्लिकेशन्स को आप अपने डिवाइस के आधिकारिक ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।
- अपने स्मार्टफोन और ऐप्लिकेशन को हमेशा नए सॉफ्टवेयर से अपडेट रखें। सुरक्षा अपडेट के माध्यम से आप डिवाइस की सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं।
- QR कोड स्कैन करने से पहले ध्यानपूर्वक जांचें कि आपकी की सेवा या उत्पाद के लिए काम का है या नहीं।
- QR स्कैन करने पर सतर्क रहें और अत्यधिक व्यक्तिगत जानकारी को शेयर न करें।
इसे भी पढ़ें: Delhi Metro Whatsapp Ticket: दिल्ली मेट्रो यात्री Whatsapp से ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट
- अगर आप किसी से ऑनलाइन लेन-देन कर रहे हैं, तो सप्लायर की पहचान को वेरीफाई करने के लिए अलग अलग उपायों का इस्तेमाल करें।
- किसी भी अस्वीकृत QR कोड को स्कैन न करें और सतर्क रहें जब भी आप ऑनलाइन लेन-देन करते हैं।
यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप आत्म-सुरक्षित रहें और ऑनलाइन लेन-देन में सतर्क रहें ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि आप QR स्कैनिंग से जुड़ी किसी भी संभावित धोखाधड़ी से बचे रहें।
यह कैसे काम करता है?
- साइबर ठग आपको एक 'QR कोड भेजते हैं और लॉटरी/रुपए जीतने का लालच देकर आपसे कोड स्कैन करते हैं।
- जैसे ही आप स्कैन करके अपना सिक्योरिटी पिन डालते हैं, आपके बैंक खाते से रुपए निकल जाते है और इस तरह आप धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं।
लॉटरी लगने का लालच देने वाले मैसेज/मेल आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं । ऐसे प्रलोभन/फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी सावधानियाँ जानें और अपने आपको धोखाधड़ी से बचाएँ। #AmritMahotsav#BankofIndia#lottery#FraudAlert#QRCodepic.twitter.com/GdJMdV5IJd
— Bank of India (@BankofIndia_IN) February 8, 2023
इससे कैसे बचें?
'क्यूआर कोड' रुपये प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि केवल भुगतान/पेमेंट करने के लिए ही स्कैन करें। जब तक आपको यह न पता हो कि ये किसने भेजा है, क्यूआर कोड को बिल्कुल स्केन न करें। अपने मोबाइल में हमेशा स्क्रीन लॉक लगा कर रखें एवं अपना UPI PIN दूसरों के साथ साझा न करें। साइबर धोखधड़ी की रिपोर्ट भारत सरकार के पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर तुरंत दर्ज करें या सरकार के साइबर धोखाधड़ी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इन स्मार्ट टिप्स को अपनाकर, आप क्यूआर कोड से पेमेंट करते समय अपने पैसे की सुरक्षा कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों