अक्सर हम फोन में बड़ी वीडियो बना तो लेते हैं, लेकिन उन्हें शेयर करने में काफी दिक्कत आती है। इसके लिए वीडियो को काट कर टुकड़ों में शेयर करना पड़ता है। ऐसे में, बड़े साइज की फाइल को सेंड करने के लिए आपको Cloud की मदद लिए बिना ही एक ट्रिक से बड़ी फाइल शेयर कर सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं- WeTransfer ऐप की, जिसके इस्तेमाल से आप हर तरह की बड़ी फाइल को आसानी से ट्रांसफर या शेयर कर सकते हैं।
अगर आपको भी फोन से बड़ी फाइल या वीडियो शेयर करने में परेशानी होती है, तो चलिए हम आपको एक ट्रिक बताते हैं, जिसके जरिए आप बड़ी से बड़ी वीडियो मिनटों में शेयर कर सकेंगे।
WeTransfer है सबसे कारगर ऐप
WeTransfer एक क्लाउड बेस्ड फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से आप बड़ी फाइलों को आसानी से सेंड कर सकते हैं। आप इससे किसी भी साइज के फाइल को बिना स्टोरेज की टेंशन के आसानी से सेंड कर सकते है। खास बात यह है कि आप इस ऐप के बेसिक फंक्शन को फ्री मे यूज कर सकते है। हालांकि, इसके प्रो वर्जन के लिए आप सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं, जिसके बाद आपको कई सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, आप इसका बेनिफिट अच्छे से ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-फ़ोन मेमोरी जल्दी फुल हो जाती है तो अपनाएं ये टिप्स, रहेगा हमेशा स्पेस
WeTransfer से फाइल सेंड करने का क्या है प्रोसेस?
- इसके लिए सबसे पहले ऐप पर दिख रहे प्लस आइकन पर क्लिक करें।
- आप चाहें तो फाइल को ड्रैग और ड्रॉप भी कर सकते हैं।
- इसके बाद दोनों recipient को ऐड करके ईमेल एड्रेस डालें।
- फिर, टाइटल लिखें और मेसेज टाइप करें।
- अब यहां पर आपको फाइल ट्रांसफर ऑप्शन दिखेगा, उसे सलेक्ट करें।
- बस इस प्रोसेस के बाद WeTransfer से आपकी फाइल ट्रांसफर हो जाएगी।
कैसे काम करता है WeTransfer?
वीट्रांसफर फाइल को बहुत सेफ तरीके से और आसानी से सेंड करने में आपकी मदद करता है। इसके लिए आपको लॉगिन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। खास बात ये है कि ये ऐप पहले ही बता देता है कि आपकी फाइल की एक्सपायरी डेट क्या रहेगी, क्योंकि ये एक समय के बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाता है। हालांकि, आप चाहें तो इस पर अकाउंट बना कर अपने डाउनलोड और ट्रांसफर को मैनेज भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-कैसे करें WhatsApp पर Meta AI का इस्तेमाल , 1 मिनट में जानिए अपने सवालों के जवाब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों