How To Save Photos In Small Size: आज इस डिजीटल युग में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है। यही नहीं आजकल फोटोज के शौकीन भी सभी हो गए हैं। लोग अपने अच्छे-बुरे हर मूमेंट की पिक्चर कैप्चर रखते है। लेकिन इसी के कारण एक बड़ी समस्या ये भी है कि फोन की गैलरी बहुत जल्दी भर जाती है, जिसका असर स्मार्टफोन की स्टोरेज पर पड़ता है। दरअसल, स्मार्टफोन्स अब बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं। इसीलिए इनकी इमेज क्वालिटी भी हाई होती है। अब जाहिर सी बात है कि ऐसी पिक्चर्स ज्यादा स्पेस लेगी। अगर आप भी इस परेशानी का सॉल्यूशन सर्च कर रही हैं तो आइए आपको बताते हैं इससे छुटकारा पाने का आसान से तरीका। तो चलिए जानते हैं आप अच्छी क्वालिटी के फोटोज को कम साइज में कैसे सेव कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि आप जो भी फोटोज क्लिक करती हैं वो आमतौर पर JPEG फॉर्मेट में सेव होता है। इसकी सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि ये फाइल साइज काफी बड़ा होता है। यही कारण है कि स्टोरेज भी जल्दी फुल होने लगती है। हालांकि, इसके अलावा भी कई ऐसे फॉर्मेट हैं, जिसकी मदद से आप कम साइज में हाई क्वालिटी इमेज सेव कर सकती हैं।
अगर आप अपने फोन की स्टोरेज स्पेस खाली खाली रखना चाहती हैं तो आप हाई-एफिशिएंसी इमेज फाइल (HEIF) फॉर्मेट की मदद ले सकती हैं। एपल आईफोन में इस फॉर्मेट का लेटेस्ट वर्जन HEIC आसानी से मिल जाता है। आप जब आईफोन से फोटो खींचती हैं तो उस इमेज को HEIC फॉर्मेट में सेव कर सकती हैं। HEIC या HEIF फॉर्मेट की खासियत ये है कि एक तो ये कम स्पेस लेता है और दूसरा इमेज की क्वालिटी भी काफी बढ़िया रहती है। बता दें, HEIF फोटो का फाइल साइज JPEG की तुलना में आधा होता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंः Photography के लिए बेस्ट हैं ये एप्स, हाई क्वालिटी फोटोज के साथ आएगा प्रोफेशनल टच भी
HEIF फॉर्मेट में इमेज को सेव करने के लिए सबसे पहले आपको एपल आईफोन के कैमरा की सेटिंग्स पर जाना है। यहां से आप HEIC फॉर्मेट को सेलेक्ट कर सकती हैं। ये सेटिंग आईफोन में डिफॉल्ट रूप से रहती है। आप चाहें तो इसे बदल भी सकती हैं। बाद में, इस फोटो को JPEG में भी सेव कर सकती हैं। (कहीं आपके आधार कार्ड से तो नहीं हैं रजिस्टर्ड एक से ज्यादा सिम कार्ड)
एंड्रॉयड फोन में भी HEIF फॉर्मेट काम करता है। लेकिन, इसके लिए जरुरी है कि आपका फोन इस फॉर्मेट को सपोर्ट करे। इसे चेक करने के लिए आपको कैमरा की सेटिंग में जाना है। यहां आपको पिक्चर फॉर्मेट ऑप्शन पर टैप करना है। अगर आपको High Efficiency Pictures का ऑप्शन नजर आता है तो समझ लीजिए आपकी इमेज HEIF फॉर्मेट में सेव हो जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः Ola या Uber में ज्यादा किराया लगने पर हो जाएंगे पैसे वापस, जानें कैसे करना है कंप्लेन
ऑफिशियल काम करते समय फोटो भेजते समय HEIF फॉर्मेट दिक्कतें पैदा कर सकता है। हो सकता है कि लैपटॉप-कंप्यूटर पर यह फॉर्मेट खुलने में दिक्कत हो, जिसकी वजह से स्क्रीन पर फोटो शो होने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में यूज के अनुसार ही HEIF फॉर्मेट का उपयोग करें।(फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने का क्या कारण है)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit: Freepik, Unsplash
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।