herzindagi
Best apps for photography free

Photography के लिए बेस्ट हैं ये एप्स, हाई क्वालिटी फोटोज के साथ आएगा प्रोफेशनल टच भी

Best Apps for Photography: अगर आप भी अपने फोटोग्राफी को बेहतर करना चीहती हैं तो अपने फोन में कुछ एप को इंस्टॉल कर उनकी मदद ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-22, 18:13 IST

Best Apps for Photography: आज कल लगभग हर कोई अपने पर्सनल फोन से फोटोग्राफी करते हैं। हालांकि कुछ लोग इसका प्रोफेशनल तरीके से भी यूज करते हैं। आज हम आपको बताएंगे स्मार्टफोन के कुछ खास एप्स के बारे में, जो आपकी अच्छी पिक्चर्स लेने में बेहद कारगर हो सकता है। इसकी मदद से न केवल बढ़िया फटो कैप्चर होते हैं, बल्कि इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी रहती है। इसके अलावा इसमें कई फिल्टर फीचर्स भी मौजूद हैं, जिससे आप अपनी फोटोज को प्रोफेशनल टच दे सकती हैं। इन एप्लिकेशन्स की अच्छी बात ये है कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर के अलावा आम यूजर्स भी इसकी मदद लेकर बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

पिक्सआर्ट (What Is PicsArt)

High Quality photos from smartphone

मार्केट में यूं तो कई सारे फोटो एडिट एप्स मौजूद हैं। पर पिक्सआर्ट की बात ही अलग है। इस एप में क्रिएटिव कंट्रोल फीचर्स, शानदार इमेज एडिटिंग टूल और अट्रैक्टिव फिल्टर्स जैसे कई खास सिस्टम हैं। इन बेहतरीन इफेक्ट्स के साथ आप अपने फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

स्नैपसीड Snapseed

स्नैपसीड की हेल्प से कोई भी बेस्ट फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसमें जबरदस्त एडिटिंग टूल्स, एडिट ब्रश, फिल्म-रिलेटेड फिल्टर्स आदि सभी फीचर्स मौजूद होते हैं। स्नैपसीड का इस्तेमाल करके आप बेहतरीन फोटोज एडिट कर सकती हैं। इसमें कई तरह की कलर, कंट्रास्ट, इफेक्ट्स रहते हैं, जो आपके फोटो को प्रोफेशनल टच दे सकता है।

पिक्सलर Pixlr

how can we click hd photos from android phone

हम आप कोई भी इस ऐप के जरिए शानदार फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। इस एप की खासियत ये है कि इसमें फोटो एडजस्टमेंट टूल्स, ब्रश, स्पेशल इफेक्ट जैसे फिल्टर्स होते हैं, जो फोटो को अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल टच देने में आपकी मदद करता है। इन सबके अलावा, पिक्सलर की मदद लेकर आप लेआउट, कोलाज और कई सारे डिजाइन टेंपलेट भी बना सकती हैं। ये आपके फोटोग्राफी स्किल्स में भी निखार लाने का काम करता है।

कैनवा (How To Use Canva) 

यह विडियो भी देखें

कैनवा एक शानदार फोटो एडिटर ऐप है, जिसकी मदद से आप यूनिक ग्राफिक्स तैयार कर सकते हैं। इस एप की हेल्प से आप फोटो एडिट कर अट्रैक्टिव सोशल मीडिया पोस्ट भी बना सकती हैं। इसके अलावा, आप कैनवा के टूल्स, इफेक्ट्स और फीचर्स के जरिए अपनी स्किल्स और कलाकारी भी दिखा सकती हैं।(बैटरी सेविंग टिप्स)

इसे भी पढ़ें- आपके मोबाइल फोन की बैटरी तेजी से खत्म कर देते हैं ये 10 Apps

एडोब फोटोशॉप कैमरा (Adobe Photoshop Camera)

How to use canva for high quality pictures

एडोब फोटोशॉप कैमरा में AI का बेनिफिट मिलता है। यही वजह है कि कैमरा शॉट लेते समय ही इसके स्पेशल इफेक्ट्स और फिल्टर्स आपके फोटो को अट्रैक्टिव बना देते हैं। इस एप की खास बात ये है कि इसे यूज करना काफी आसान है।

इसे भी पढ़ें- OLX ही नहीं इन साइट्स पर भी पुराने सामानों की मिल सकती है अच्छी कीमत, देखें लिस्ट

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।