kaise prapt hoga saubhagya

Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन किन्‍नर को दी यह एक चीज लाती है सौभाग्‍य, 100 उपायों से भी बढ़कर है यह दान, पूरी हो जाती हैं सारी मनोकामनाएं

धनतेरस 2025 पर करें ये खास उपाय! पंडित सौरभ त्रिपाठी के अनुसार, धनतेरस के दिन किन्‍नरों को सिक्‍के या धन दान करने से देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती है। यह एक दान 100 उपायों से भी अधिक प्रभावशाली माना गया है। जानें कैसे यह उपाय आपके जीवन में लाएगा सौभाग्य, समृद्धि और धनवृद्धि।
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 12:53 IST

हिंदू धर्म में धनतेरस का दिन बहुत ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण माना गया है। यह दिन भगवान धन्वन्तरि को समर्पित है। ऐसी मान्‍यता है कि धनतेरस के दिन भगवान धन्‍वन्‍तरि धन का कलश लेकर प्रकट हुए थे। भगवान धन्वंतरि को भगवान श्री विष्णु का अवतार भी माना जाता है। ऐसे में धनतेरस का दिन और भी ज्‍यादा खास हो जाता है। इस दिन को क्‍योंकि धन से जोड़कर देखा जाता है इसलिए शास्‍त्रों में बहुत सारे उपाय बताएगा हैं, जो धनतेरस के दिन करने से घर से दरिद्रता दूर हो जाती है। ऐसा ही एक उपाय हमें छिंदवाड़ा निवासी पंडित एंव ज्‍योतिषाचार्य सौरभ त्रिपाठी ने बताया है। वह कहते हैं, " धनतेरस के दिन किन्‍नरों को सिक्‍के दान करने चाहिए। यह सामान्‍य सिक्‍के भी हो सकते हैं और आप अपनी समर्थ के अनुसार चांदी या सोने के सिक्‍के भी दे सकती हैं। इससे आपको सौभाग्‍य प्राप्‍त होता है ।"

क्‍यों किन्‍नरों को पैसे देना होता है शुभ?

धनतेरस का दिन देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने का दिन होता है। इस दिन कई घरों में भगवान धन्‍वन्‍तरी के साथ-साथ देवी लक्ष्‍मी की भी पूजा होती है। पंडित जी कहते हैं, "किन्‍नरों को देवी लक्ष्‍मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्‍त है। शास्‍त्रों के मुताबिक किन्‍नरों की एड़ी मे देवी लक्ष्‍मी विराजमान होती हैं। किन्‍नरों को मंगल मुखी भी कहा गया है। धनतेरस के दिन से मंगह दिन और क्‍या होगा, इस दिन किन्‍नर को देखता तक शुभ माना जाता है, वहीं आप यदि उन्‍हें कुछ सिक्‍के दान कर दें और वहीं सिक्‍का किन्‍नर अपने दांतों में दबाकर आपको वापस कर दे, तो समझ जाएं कि देवी लक्ष्‍मी ने आपको आशीर्वाद दिया है।"

इसे जरूर पढ़ें- October Festival List 2025: करवा चौथ से लेकर धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा तक सभी बड़े और विशेष त्‍योहारों से भरा हुआ है अक्‍टूबर का महीना, जानिए इस माह के त्‍योहारों की सही तिथि और शुभ मुहूर्त

steptodown.com384105

किन्‍नर के दिए पैसों का क्‍या करें?

किन्‍नर अगर आपको पैसे देते हैं, तो उन्‍हें भूल से भी खर्च न करें। इन पैसों को आप अपनी तिजोरी में एक लाल कपड़े में बांधकर रखें। पंडित जी कहते हैं, "आप सोच भी नहीं सकती हैं कि किन्‍नर का दिया पैसा आपके भाग्‍य के ताले खोल सकता है, आपके जीवन से दरिद्रता को दूर कर सकता है और आपको मालामाल बना सकता है।"

इसे जरूर पढ़ें- धनतेरस की पूजा को इन Dhanteras Pooja Set के साथ बनाएं और भी खास, पाएं मां लक्ष्मी का आशिर्वाद

धनतेरस का दिन केवल धन-संपत्ति बढ़ाने का अवसर नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद प्राप्त करने का भी पर्व है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन यदि आप श्रद्धा भाव से किन्‍नरों को सिक्के या धन दान करते हैं, तो यह सौ गुना फल देता है। ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आप इस बार धनतेरस के दिन यह उपाय जरूर करके देखें। यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;