google 2026

Google Year in Search 2025: भारत में छाया AI का जादू, Gemini से लेकर ChatGPT तक लोगों ने यूज किए ये टॉप-10 प्लेटफॉर्म्स, देखें लिस्ट

Google Year in Search 2025: आज हम टॉप-10 एआई प्लेटफॉर्म्स और ट्रेंड्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस साल भारतीयों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-12-31, 15:03 IST

साल 2025 भारत के लिए काफी खास रहा है। इस साल 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' (AI) का नाम लोगों की जुबां पर चढ़ा रहा। बता दें कि गूगल ने हाल ही में 'Year in Search 2025' की रिपोर्ट पेश की, जिसमें यह साफ हो गया कि भारतीय अब एआई को केवल एक तकनीक नहीं, बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बना चुके हैं। जी हां, इस साल सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा दबदबा एआई टूल्स और उनसे जुड़े क्रिएटिव ट्रेंड्स का रहा। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि इस साल कौन-से एआई प्लेटफॉर्म ने लोगों के मन में जगह बनाई। आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि साल 2025 में कौन-से एआई प्लेटफॉर्म का दबदबा रहा। पढ़ते हैं आगे...

Gemini

इस साल की लिस्ट में गूगल का अपना एआई Gemini टॉप पर रहा। 

chat gpt

भारतीयों ने न केवल काम के लिहाज से इसे पसंद किया बल्कि पर्सनल क्रिएटिविटी के लिए भी इसका खूब इस्तेमाल किया गया।

Gemini AI Photo

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Gemini AI Photo का होना यह दर्शाता है कि लोगों ने अपनी तस्वीरों को एआई के जरिए एडिट करने और उन्हें नया रूप देने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।

Ghibli आर्ट ट्रेंड

इस साल एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिला, जिसका नाम है जीबली आर्ट (Ghibli Art)। जापानी एनीमेशन स्टाइल में अपनी फोटो बदलने के लिए लोगों ने ChatGPT Ghibli Art और Ghibli Style Image Generator को जमकर सर्च किया। यह दिखाता है कि एआई अब केवल टेक्स्ट लिखने तक सीमित नहीं है, बल्कि कला और विजुअल एडिटिंग में भी इसका क्रेज बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें - 19 Minute 34 Second Viral Video की तरह साल 2025 में कई महिलाओ का वीडियो हुआ था लीक, जिसने ऑनलाइन सुरक्षा से लेकर महिलाओं की सेफ्टी पर उठाए सवाल

रिसर्च टूल्स

लिस्ट में एलन मस्क के Grok और इमेज जनरेशन के लिए चर्चित Deepseek ने भी अपनी जगह बनाई। वहीं, जानकारी खोजने और रिसर्च करने के लिए Perplexity भारतीयों की नई पसंद बनकर सामने आया। गूगल का AI Studio डेवलपर्स और टेक-प्रेमियों के बीच काफी फेमस रहा, जबकि ChatGPT अपने रोज के इस्तेमाल के कारण टॉप चार्ट्स में बना रहा।

gemini (2)

टॉप-10 एआई प्लेटफॉर्म्स की पूरी लिस्ट

Google Gemini – सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला एआई
Gemini AI Photo – एआई फोटो एडिटिंग के लिए
Grok – एलन मस्क का रियल-टाइम एआई
Deepseek – इमेज और डेटा प्रोसेसिंग के लिए
Perplexity – सटीक जानकारी और रिसर्च के लिए
Google AI Studio – डेवलपर्स के लिए गूगल का टूल
ChatGPT – कंटेंट राइटिंग के लिए फेमस
ChatGPT Ghibli Art – वायरल एनीमे स्टाइल फोटो ट्रेंड
Flow – प्रोडक्टिविटी और वर्कफ्लो मैनेजमेंट के लिए

इसे भी पढ़ें - अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल उठाना पड़ सकता है भारी, Sextortion स्कैम से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।