Instagram Edit Message Feature: Instagram ने हाल ही में अपने डायरेक्ट मैसेज (DM) में एक नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स अब भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे। यह फीचर 5 मार्च 2024 से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। इस नई सुविधा के माध्यम से, यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को पहले से बेहतर बना सकते हैं या कोई गलती सही कर सकते हैं। यह फीचर व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप्स में पहले से मौजूद है।
दरअसल, मेटा ग्रुप की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने एक नया और खास फीचर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं। मेटा ने इस नए फीचर को लॉन्च करते हुए यह बताया कि यह यूजर्स को टाइपोग्राफिक गलतियों से बचाने में मदद करेगा और उन्हें अपने मैसेज को सुधारने का मौका देगा।
out: 2 months of the year 📅
— Instagram (@instagram) March 4, 2024
in: 2 new DM features ❤️🔥
you can now edit DMs for up to 15 mins and pin up to 3 messages to the top of your inbox pic.twitter.com/QjsCJpibzy
इसे भी पढ़ें: कोई और तो नहीं कर रहा आपका इंस्टाग्राम इस्तेमाल? ऐसे लगाएं पता
यह फीचर कैसे काम करता है
- जब आप कोई मैसेज भेजते हैं, तो उसके नीचे 'Edit' का एक बटन दिखाई देगा।
- ध्यान रहे, इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले अपने Instagram ऐप को अपडेट करें।
- जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं, उस मैसेज को थोड़ी देर दबाकर रखें।
- इस बटन पर क्लिक करके आप मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
- आप मैसेज में टेक्स्ट जोड़ या हटा सकते हैं, साथ ही इमोजी और GIF भी जोड़ सकते हैं।
- एडिट किए गए मैसेज में एक 'Edited' का टैग दिखाई देगा।

यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है, जो गलती से गलत मैसेज भेज देते हैं या मैसेज भेजने के बाद कुछ और जोड़ना चाहते हैं। ध्यान दें कि आप केवल 15 मिनट के अंदर ही मैसेज को एडिट कर सकते हैं। अगर आप 15 मिनट के बाद मैसेज को एडिट करते हैं, तो रिसिवर को This message was edited का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम स्टोरीज को म्यूजिक के साथ करना चाहते हैं डाउनलोड, फॉलो करें ये स्टेप
इंस्टाग्राम पर किसी चैट को पिन करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें
- इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपने डायरेक्ट मैसेज (DM) पर जाएं।
- आप जिस चैट को पिन करना चाहते हैं उसे खोलें।
- चैट विंडो के दाईं ओर, प्रोफाइल पिक्चर के ठीक ऊपर, ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखाने के लिए टैप करें।
- यह तीन बिंदुओं '...' का आइकॉन होता है।
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, 'Pin' विकल्प चुनें।
- आप देखेंगे कि चुनी हुई चैट अब आपकी चैट सूची में सबसे ऊपर पिन हो गई है।
इस बात का ध्यान रखें कि आप केवल उन चैट्स को पिन कर सकते हैं, जिनमें आपने हाल ही में बातचीत की है। इनएक्टिव चैट को पिन नहीं किया जा सकता।
इंस्टाग्राम पर पिन किए गए चैट को अनपिन करने के लिए
- पिन किए गए चैट को खोलें।
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू लाने के लिए फिर से चैट विंडो के दाईं ओर टैप करें।
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू से 'Unpin' विकल्प चुनें।
इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए अन्य नए फीचर
- इंस्टाग्राम ने कुछ अन्य नए फीचर भी पेश किए हैं, जिनमें शामिल हैं,
- Pin Chats: आप अपनी पसंदीदा चैट को स्क्रीन के ऊपर पर पिन कर सकते हैं, ताकि वे आसानी से मिल सकें।
- Reply to Messages: आप किसी खास मैसेज का जवाब दे सकते हैं, ताकि बातचीत का क्रम बना रहे।
- Link Previews: जब आप कोई लिंक भेजते हैं, तो उसके साथ एक प्रीव्यू दिखाई देगा।
- ये नए फीचर इंस्टाग्राम को एक बेहतर मैसेजिंग ऐप बनाते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों