वॉट्सऐप के पुराने और बोरिंग स्टिकर स्टाइल को कहें बाय-बाय, Meta AI से बनाएं ये कमाल के Sticker

How To Make Whatsaap Sticker: वॉट्सऐप पर अपनी चैट को इंटरेस्टिंग और मजेदार बनाने के लिए हम सभी स्टिकर और जीआईएफ का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप पुराने स्टिकर को इस्तेमाल कर-कर के थक गए हैं, तो मेटाएआई की मदद से कमाल के स्टिकर क्रिएट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे-
How To Make Sticker With Help Of Meta AI

How To Make Sticker With Help Of Meta AI: सोशल मीडिया के जमाने में किसी पोस्ट पर इमोशन व्यक्त करने के लिए हम सभी स्टिकर या इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक या इंस्टाग्राम ही नहीं बल्कि वॉट्सऐप चैट को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए हम सभी स्टिकर एक-दूसरे को भेजना पसंद करते हैं। वॉट्सऐप को और बेहतर और यूजर्स के काम को आसान बनाने के लिए इसमें नए-नए फीचर अपडेट होते रहते हैं। इसमें स्टिकर के अलावा जीआईएफ, इमोजी और तमाम सारे फॉर्मेट मौजूद है, जिससे आप अपनी बात-चीत को और मजेदार बना सकते हैं। लेकिन क्या आप वॉट्सऐप पर हर बार वही पुराने, घिसे-पिटे स्टिकर का यूज कर-कर के बोर गए हैं, तो इस लेख में आज हम आपको मनपसंद स्टिकर बनाने का जबरदस्त हैक बताने जा रहे हैं।

बता दें, कि इन स्टिकर को बनाने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी या अन्य ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज वॉट्सऐप पर मौजूद Meta AI की मदद से इन्हें तैयार कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इन्हें क्रिएट करने का आसान तरीका-

कैसे बनाएं Meta AI से मनपसंद स्टिकर?

How To Make Sticker With Help Of Meta AI

अगर आप अपने फ्रेंड या फैमिली मेंबर को डायरेक्ट स्टिकर भेजना चाहते हैं, तो उसकी चैट पर जाकर /imagine कमांड एक्टिव करें।

  • मनपसंद स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट करें।
  • इसके बाद नीला गोला यानी Meta AI पर क्लिक करें।
  • अब किसी की चैट या मेटा एआई चैट पर जाकर मैसेज बॉक्स पर /imagine क्लिक करें।
  • इसके बाद आप जैसा स्टिकर बनाना चाहते हैं वह कमांड जैसे /imagine A panda wearing cap and eating pizza sticker टाइप करें।
  • कुछ सेकेंड में Meta AI टाइप किए गए कमांड के अनुसार स्टिकर बनकर आ जाएगा।
  • अब आप उस स्टिकर को तुरंत भेज या अपनी लाइब्रेरी में सेव करके रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-गूगल क्रोम या Incognito Window किस पर वॉट्सऐप अकाउंट लॉग इन करना सही? यहां समझें

Meta AI से बना सकते हैं Ghibli स्टिकर

how to make ghibli image with help of meta ai

अगर आप बिना चैट जीपीटी के इस्तेमाल से घिबली इमेज बनाना चाहते हैं, तो Meta AI का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे देखिए पूरा प्रोसेस-

  • घिबली स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले Meta AI पर क्लिक करें।
  • अब मैसेज बॉक्स पर स्लैश (/) लगाकर imagine सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद यहां पर स्टिकर कमांड लिखकर आगे Ghibli Sticker या Image लिखें।
  • कुछ ही सेंकड बाद आपके सामने घिबली स्टाइल स्टिकर बनकर आ जाएगा।
  • अब आप इसे अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-अब गैलरी से नहीं, सीधे AI की मदद से बना सकते हैं अपनी WhatsApp DP

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP