WhatsApp Meta AI में आया नया अपडेट, अब प्रॉम्प्ट के अलावा कैमरा और वॉइस से भी दे पाएंगे इंस्ट्रक्शन

WhatsApp Meta AI Update: अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं और मेटा एआई का इस्तेमाल करते हैं, तो बता दें कि इस पर कई नए अपडेट हुए है। इसकी मदद से यूजर्स एआई को न केवल प्रॉम्प्ट की मदद से बल्कि कैमरा और वॉइस से भी इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं।
whatsapp meta ai gets new features update know how to use

WhatsApp Meta AI: आज के समय अधिकतर लोग ऑफिस का काम करने से लेकर दोस्तों से बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। खासतौर से वॉ्टसऐप। इसकी मदद से परिवार, रिश्तेदारों ऑफिस मीटिंग से लेकर कार्ड इनविटेशन भेजने के लिए हम सभी इसका अच्छा खास यूज करते हैं। साल 2025 में वाट्सएप पर मेटा एआई फीचर आने के बाद काम और भी आसान हो गया है। पहले जहां किसी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए अधिकतर लोग गूगल का उपयोग करते थे। वहीं अब मेटा एआई हमारे सभी सवालों के जवाब मिनटों में दे देता है। हालांकि इसके लिए हमें अपने प्रश्न का प्रॉम्प्ट देना होता। लेकिन आपको बता दें कि अब आपका यह काम भी बेहद आसान हो गया है। अब आप बिना टाइपिंग के भी इसे इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं।इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं-

वॉट्सऐप मेटा एआई पर आया नया अपडेट

WhatsApp Meta AI

मेटा एआई पर नए फीचर अपडेट हुए हैं, जो आपके काम को और आसान बना सकते हैं। वॉट्सऐप ने एआई-बेस्ड ग्रुप चैट आइकन बनाने का एक नया विकल्प अपडेट किया है। यह चैट्स को और भी इंटरेस्टिंग और बनाएगा। अब आप ग्रुप चैट्स के लिए अपनी पसंद के हिसाब से आइकन डिजाइन कर सकेंगे। यह फीचर न सिर्फ आपकी चैट्स को स्टाइलिश बनाएगा, बल्कि ग्रुप को पहचानने में भी आसानी होगी।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • अब आप वॉट्सऐप के नए अपडेट का पूरा मजा ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले किसी ग्रुप चैट्स को ओपन करें, जिसे आप पर्सनलाइज करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आइकन बदलने के लिए आपको ग्रुप आइकन पर क्लिक करना है। इसके लिए पेंसिल आइकन पर टैप करना है।
  • फिर Create AI Image का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही Meta AI प्रॉम्प्ट स्क्रीन खुल जाएगी।
  • यहां आप अपनी पसंद का आइकन बनाने के लिए प्रॉम्प्ट टाइप करें और AI द्वारा जेनरेट की गई इमेज को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Meta AI विजेट का कैसे इस्तेमाल करें?

Use Meta AI on Whatsapp

वॉट्सऐप ने हाल ही में एक नया Meta AI विजेट फीचर अपडेट किया है, जिसे आप अपनी होम स्क्रीन पर ऐड कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए आप वॉट्सऐप खोले बिना सीधे AI चैटबॉट को मैसेज और बात-चीत कर सकते हैं। इसमें Ask Meta AI, Camera और Voice जैसे कई ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिनसे आप टेक्स्ट, फोटो या ऑडियो के जरिए AI से अपने सवालों के जवाब ले सकते हैं। अगर आप वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको Meta AI चैटबॉट ओपन करने के लिए वॉट्सऐप ओपन करना है। इसके बाद फ्लोटिंग एक्शन बटन यानी एफएबी पर क्लिक करना होगा।

इसे भी पढ़ें-खुद की इमेजिनेशन को WhatsApp पर करें टाइप, Favorite Image और वीडियो आएगी सामने

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP