How to Secure Gmail Account: हम सभी के फोन में जीमेल अकाउंट होता है। बहुत से लोग मेल आदि भेजने के लिए जीमेल को लगातार इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जीमेल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि, दोनों ही लोगों के लिए जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखना जरूरी है।
आपके फोन नंबर से लेकर आप कहां रहते हैं समेत तमाम जानकारी जीमेल पर स्टोर होती है। इतना ही नहीं, आप फोन में क्या सर्च करते हैं, इसका भी जीमेल के पास एक्सेस होता है।
जीमेल अकाउंट को अक्सर लोग सिर्फ मेल तक सीमित समझते हैं, जो गलत है। बता दें कि जीमेल अकाउंट आपके यूट्यूब, गूगल मैप्स, गूगल न्यूज, गूगल फोटोज, गूगल मीट, गूगल ड्राइव, गूगल कैलेंडर जैसी एप्लिकेशन से भी जुड़ा होता है। एक तरह से आपके पूरे फोन का डेटा जीमेल अकाउंट में सेव होता है।
इसे भी पढ़ेंः कैसे पहचानें साइबर स्टॉकिंग के लक्षण?
बहुत बार ब्राउजर, ऑपरेटिंग सिस्टम या ऐप्लिकेशन पुराने हो जाते हैं, जिन्हें अपडेट के नोटिफिकेशन को हम नजरअंदाज करते रहते हैं। बता दें कि गूगल के मुताबिक जीमेल को हैकरों से बचाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखना बहुत जरूरी है।
Gmail Account के पासवर्ड को अलग-अलग वेबसाइट पर इस्तेमाल करने से बचें। ऐसे में अगर किसी एक साइट पर आपके खाते का पासवर्ड हैक हो जाता है, तो उसका इस्तेमाल अन्य खातों में साइन इन करने के लिए भी किया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
बहुत बार हम जल्दी-जल्दी में जीमेल का पासवर्ड कुछ भी रख देते हैं, जो गलत है। जीमेल का पासवर्ड सिर्फ नाम और डेट ऑफ बर्थ ना रखें। पासवर्ड को स्ट्रांग बनाने के लिए कुछ यूनिक कैरेक्टर जरूर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ेंः मोबाइल के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए लें इन टिप्स की मदद
इन सभी टिप्स के अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि आप कभी भी जीमेल पर आने वाले सिक्योरिटी मेल को नजरअंदाज ना करें। दरअसल जैसे ही किसी नए डिवाइस में जीमेल अकाउंट लॉगिन होता है, तो उसका मेल आता है। अगर आपको ऐसा मेल आए, तो तुरंत अपने मेल का पासवर्ड को बदल दें। (6 बातों का विशेष ध्यान रखें इंटरनेट पर खुद को सुरक्षित रखने के लिए)
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।