WhatsApp Secret Code: जानें क्या है व्हाट्सएप का नया सीक्रेट फीचर, बस नंबर फिल करते ही ओपन हो जाएगी लॉक्ड चैट

व्हाट्सएप के नए 'सीक्रेट कोड' फीचर से आप अपनी लॉक चैट्स को और सुरक्षित बना सकते हैं। अब आपको किसी खास चैट को लॉक रखने के लिए पूरे वाट्सअप ऐप को लॉक करने की जरूरत नहीं है।

the secret code on WhatsApp

एक सीक्रेट कोड के साथ, व्हाट्सअप यूजर्स अपनी चैट लॉक को सिक्योर करने के लिए खास तरह के पासवर्ड सेट करने के साथ साथ इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हमारे व्हाट्सएप अनलॉक होने पर किसी से की गई चैट पढ़ा जा सकता है या फिर व्हाट्सएप में आपके पार्टनर और मैनेजर से की गई चैटिंग ही लॉक रखना चाहते हैं तो, सीक्रेट कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

what is whatsapp new secret code feature for chat lock

क्या है 'सीक्रेट कोड' फीचर

व्हाट्सएप के नए 'सीक्रेट कोड' फीचर से आप अपनी लॉक चैट्स को और सुरक्षित बना सकते हैं। इस फीचर को चालू करने पर, जब आप कोई लॉक की गई चैट खोलने की कोशिश करेंगे, तो आपको चार अंकों का कोड दर्ज करना होगा। यह कोड केवल आपको ही पता होगा, इसलिए कोई दूसरा व्यक्ति आपके लॉक्ड चैट को नहीं पढ़ पाएगा।

वाट्सअप यूजर्स अभी तक अपने वाट्सअप एप को लॉक कर सकते हैं, जिसमें आपको पिन या फिंगरप्रिंट सेट करना पड़ता है। यह सभी चैट के लिए लागू होता था लेकिन सीक्रेट कोड की मदद से आप अपने सबसे खास चैट को इमोजी या अलग पिन से लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आप सर्च बार पर टाइप कर के ही लॉक चैट निकाल सकते हैं।

'सीक्रेट कोड' फीचर पर वाट्सअप का यह मानना है कि अब आपको किसी खास चैट को लॉक रखने के लिए पूरे वाट्सअप ऐप को लॉक करने की जरूरत नहीं है और इसके लिए बार बार आपको वाट्सअप अनलॉक करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस फीचर के कुछ लाभों में शामिल हैं:

  • अतिरिक्त सुरक्षा (Additional security): यह फीचर आपके फ़ोन के अनलॉक पिन या पैटर्न के अलावा एक खास किस्म का सिक्योरिटी लेयर जोड़ता है।
  • मानसिक शांति (Mantle piece): यह फीचर आपके मन को सुकून देगा कि आपकी लॉक की गई चैट्स सिक्योर है। भले ही आपका फोन किसी और के हाथ में चला जाए।
  • गोपनीयता (Confidentiality): यह फीचर आपको यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि आपकी निजी बातचीत गोपनीय बनी है, जिसे दो लोगों के अलावा कोई और नहीं पढ़ सकता है।
whatsapp new secret code feature for chat lock

'सीक्रेट कोड' फीचर को चालू करने के लिए, इन चरणों का पालन करें:

  • सबसे अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलें।
  • फिर लॉक चैट्स को छिपाने के लिए लॉक्ड चैट्स की लिस्ट पर जाएं।
  • अब तीन बिंदुओं पर टैप करें और "लॉक की गई चैट छुपाएं " इनेबल करें।
  • इसके बाद छिपी हुई लॉक्ड चैट तक पहुंचने के लिए एक सीक्रेट कोड सेट करें।
  • अब छुपी हुई लॉक की गई चैट मुख्य चैट विंडो में दिखाई नहीं देंगी।
  • छिपी हुई लॉक की गई चैट को टम्प्रेरी देखने के लिए सर्च बार में सीक्रेट कोड फिल करें।

इसे भी पढ़ें: कहीं आपके फोन के जरिए आप पर नजर तो नहीं रखी जा रही? ऐसे पता करें

एक बार जब आप 'सीक्रेट कोड' फीचर को चालू कर देंगे, तो जब आप कोई लॉक की गई चैट खोलने की कोशिश करेंगे, तो आपको उस चार अंकों का कोड दर्ज करना होगा। अगर आप कोड भूल जाते हैं, तो आप अपनी लॉक की गई चैट को अनलॉक करने के लिए 'कोड भूल गए?' पर टैप करके एक नया कोड सेट कर सकते हैं।

'सीक्रेट चैट्स' फीचर को चालू करने पर ध्यान रखें

इस बात का ध्यान रखें कि 'सीक्रेट कोड' फीचर केवल उन लॉक की गई चैट्स के लिए काम करेगा जिन्हें आपने 'सीक्रेट चैट्स' फीचर को चालू करके बनाई हैं। अगर आपने 'सीक्रेट चैट्स' फीचर को चालू नहीं किया है, तो आपको अपनी लॉक की गई चैट को अनलॉक करने के लिए अपने फ़ोन के अनलॉक पिन या पैटर्न का इस्तेमाल करना होगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP