How can Recover deleted whatsapp messages by sender iphone: व्हाट्सएप पर मैसेज करते हुए कई बार हम एक-दूसरे को मैसेज भेजकर किसी वजह से डिलीट कर देते हैं।पहले मैसेज डिलीट को लेकर एक ही ऑप्शन होता था जिसकी मदद से हम केवल अपनी तरफ से केवल मैसेज डिलीट कर पाते थे। लेकिन व्हाट्सएप का फीचर अपडेट होने की वजह डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन आ गया है। हालांकि, अक्सर सेंडर की ओर से मैसेज डिलीट किए जाने डिलीट मैसेज को देखने और जानने की उत्सुकता काफी बढ़ जाती है। अगर आप डिलीट मैसेज को रिकवर करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स।
Android Phone में कैसे रिकवर करें डिलीट मैसेज
आपको बता दें कि व्हाट्सएप के पास कोई बिल्ट-इन फीचर नहीं है, जो आपको डिलीट मैसेज पढ़ने की अनुमति देता है। लेकिन, अगर आप एंड्रॉयड 11 और उससे ऊपर वाले डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद से मैसेज को पढ़ सकते हैं।
प्रोसेस
- इस प्रोसेस के सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर App & Notification ऑप्शन पर ओपन करें।
- इसके बाद नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर जाकर यूज नोटिफिकेशन हिस्ट्री को टैप करें।
- इसके बाद नोटिफिकेशन और व्हाट्सएप मैसेज का आपको एक पेज फोन स्क्रीन पर नजर आएगा। अगर मैसेज डिलीट हो चुके होंगे वह भी नजर आएंगे।
थर्ड ऐप की मदद से पढ़ें मैसेज
- प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप हैं जिसकी मदद से आप मैसेज को रीड कर सकते हैं। आपको बता दें कि Notisave app की मदद से डिलीट चैट को रिकवर कर सकते हैं।
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप नोटिफिकेशन में जाकर रीड नोटिफिकेशन, फोटोज, मीडिया और फाइल्स का एक्सेस दें।
- इसके बाद ऐप व्हाट्सएप मैसेज के साथ नोटिफिकेशन को कलेक्ट करने के लिए थोड़ा सा टाइम लेगा।
- इसकी मदद से आप सेंडर की ओर से डिलीट किए गए मैसेज को रीड कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-बिना दोस्तों को पता लगे इन ट्रिक्स से आप देख सकते हैं उनकी इंस्टा स्टोरी
iPhone पर ऐसे रिकवर करें डिलीट हुए मैसेज
- अगर आप आईफोन यूजर हैं और डिलीट हुए मैसेज को देखना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि मैसेज पढ़ने के लिए आपके पास आई क्लाउड का ऑप्शन है।
- इस प्रोसेस के लिए आपको अपने फोन से व्हाट्सएप को डिलीट करें।
- इसके बाद एप स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप को इंस्टॉल करें।
- अब व्हाट्सएप को ओपन कर पुराने बैकअप को iCloud से रिस्टोर कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों