व्हाट्सएप का क्रेज दिनों दिन काफी बढ़ता जा रहा है। दोस्तों या करीबियों के साथ घंटों बातें करना हो या फिर फोटोज-वीडियोज आदि शेयर करना। सारे काम अब इसी ऐप के जरिए हो जाता है। आए दिन इसके नए-नए फीचर भी अपडेट होते रहते हैं। इन्हीं में से एक है- व्हाट्सएप का ब्लू टिक हटाना।
दरसल, ब्लू टिक ही ऐसा सिम्बल होता है जिससे हम समझ जाते हैं कि सामने वाले ने हमारे भेजे हुए मैसेज को रीड कर लिया है। पर, आपने कई रह बार देखा होगा कि आपके मैसेज भेजने के 2-4 दिन बाद भी उसमें ब्लू टिक नहीं हुआ है। इसका मतलब ये नहीं होता कि उन्होंने मैसेज नहीं देखा है। बल्कि यह भी हो सकता है कि सामने वाले ने अपने ब्लू टिक को हाइड करके रखा है और वो मैसेज देखने के बावजूद भी उसे इग्नोर कर रहे हों। ऐसे में अगर आप भी ये सेटिंग करना चाहती हैं तो यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
एंड्रॉयड फोन में कैसे करें ब्लू टिक हाइड?
- ब्लू टिक को हाइड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें।
- यहां आपके स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में मौजूद तीन-डॉट दिखाई देगा, उस मेनू आइकन पर टैप करें।
- अब ड्रॉपडाउन मेन्यू में से Setting को सेलेक्ट करना है।
- इसमें आपको Privacy का विकल्प दिखेगा उस पर टैप कर लेना है।
- यहां पर आपको Read Receipts का ऑप्शन दिखेगा, उसपर टैप करना है।
- अब, वहां दिख रहे स्विच को टॉगल करके ON कर देना है।
- बस इस तरह आपके एंड्रॉयड फोन में सेटिंग हों जाएगा और अब आप भी दूसरों के मैसेज को पढ़कर इग्नोर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप के फायदे
व्हाट्सएप एक लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जो दुनिया के किसी भी कोने से लोगों के साथ फ्री में संवाद करने की सुविधा देता है। व्हाट्सएप के माध्यम से टेक्स्ट मैसेज, इमोजी, GIF और स्टिकर आदि को भेज सकते हैं। इसके जरिए वॉयस और वीडियो कॉल करने की भी सुविधा मिलती है। यही नहीं व्हाट्सएप के माध्यम से एक बार में कई लोगों के साथ ग्रुप चैट कर सकते हैं। इसके अलावा यह फोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट और अपनी लोकेशन तक को शेयर करने का मौका देता है।
इसे भी पढ़ें-बिना एक्स्ट्रा ऐप इंस्टॉल किए भी अपने फोन में चला सकते हैं दो व्हाट्सएप अकाउंट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों