NIA में नौकरी कैसे मिलती है? जानिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी में किस तरह बन सकते हैं अधिकारी

How To Get a Job in National Investigation Agency: क्या आप भी एनआईए में नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन आपको इसका प्रोसेस नहीं पता है, तो आइए जानें, एनआईए में जॉब कैसे मिलती है? एनआईए का अधिकारी बनने के लिए क्या करना होता है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-14, 16:52 IST
How To Get a Job in National Investigation Agency

What Is The Qualification of NIA Officer: इन दिनों 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर देशभर में गर्मागरम बहस जारी है। पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर हुसैन राणा को 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजा है। ऐसे में युवाओं में यह सवाल है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) है क्या? राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) क्या काम करती है? वहीं, बहुत से लोगों सपना राष्ट्रीय जांच एजेंसी में काम करने का भी होता है? बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी में नौकरी कैसे मिलती है? इसके लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए? इसके अलावा, इसके सेलेक्शन प्रोसेस को लेकर भी बहुत लोग जानकारी हासिल करना चाहते हैं। आइए जानें, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में नौकरी कैसे मिलती है?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) क्या है?

What is National Investigation Agency NIA

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सेंट्रल गर्वमेंट की एक प्रमुख जांच एजेंसी है। इस एजेंसी की स्थापना 26/11 मुंबई हमले के बाद ही की गई थी। इसे साल 2009 में स्थापित किया गया था। इस एजेंसी का मुख्य काम आतंकी गतिविधियों, ड्रग्स तस्करी, मानव तस्करी, नकली करेंसी और संगठित अपराध जैसे बड़े मामलों की जांच करना है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के पास देशभर में किसी भी जगह पर छापेमारी, गिरफ्तारी और जांच का विशेषाधिकार होता है।

NIA में नौकरी कैसे मिलेगी?

NIA में अफसर बनने के 2 तरीके हो सकते हैं। इसके लिए आप SSC CGL परीक्षा पास कर सकते हैं या फिर UPSC परीक्षा पास करके भी आप एनआईए का हिस्सा बन सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार SSC CGL (Combined Graduate Level) की परीक्षा में पास होता है, तो उसे सब इंस्पेक्टर (SI) के पद के लिए योग्य माना जाता है। वहीं, जो उम्मीदवार UPSC पास करता है, वह IPS या IRS जैसी सेवाओं के लिए चुना जाता है। इसी से आपको NIA में अधिकारी के तौर पर भी नियुक्ति मिल सकती है।

इसके अलावा, एनआईए ज्वॉइन करने का एक और तरीका है। यदि आप पहले से किसी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी में काम कर रहे हैं, तो आप NIA में ट्रांसफर या आवेदन के जरिए एनआईए ऑफिसर बन सकते हैं।

SSC CGL एग्जाम प्रोसेस क्या है?

SSC CGL एग्जाम 4 चरणों में होता है। इसके 4 चरण हैं (Tier 1, 2, 3 और 4)। इन सभी स्टेप्स में पास होने के बाद, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू होता है। जो उम्मीदवार इन सभी स्टेप्स को पार कर लेते हैं, उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद, ही उम्मीदवार को NIA अधिकारी के तौर पर चुना जाता है।

NIA अफसर को सैलरी कितनी मिलती है?

How much salary does an NIA officer get

एनआईए में सब इंस्पेक्टर के पद पर शुरुआती सैलरी लगभग 56,100 रुपये तक मिलती है। इस सैलरी के साथ कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं। हायर पोस्ट वाले अधिकारियों का सैलरी इससे भी ज्यादा होती है।

यह भी देखें-IAS, IPS, IFS और IRS पदों में क्या अंतर है? जानिए इन सेवाओं की भूमिका और जिम्मेदारियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP