herzindagi
image

क्या इंस्टाग्राम मैसेज बॉक्स में दिख रहा है Disabled Account? जानें क्यों होता है ऐसा और कैसे करें सही

अगर इंस्टाग्राम मैसेज बॉक्स में Disabled Account ऑप्शन दिख रहा इसका मतलब यह है कि वह अकाउंट अब एक्टिव नहीं है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आप उस अकाउंट के साथ इंटरैक्ट नहीं कर पाएंगे। चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण-
Editorial
Updated:- 2025-05-12, 16:30 IST

वर्तमान में एक-दूसरे से बात करने, रील्स बनाने और अपनी स्टोरी को पोस्ट करने के लिए हम सभी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में अगर मैसेज भेजने या रील्स पोस्ट करने में दिक्कत होती है, तो यूजर्स इसके पीछे का कारण पता करने में लग जाते हैं। बता दें कि अगर किसी के चैट बॉक्स में Disabled Account दिख रहा है, तो बता दें कि उस व्यक्ति का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। अगर आपके मैसेज बॉक्स में यह ऑप्शन दिख रहा है, तो चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण और इसे कैसे सही कर सकते हैं।

क्यों दिखता है Disabled Account?

instagram disable problem

इंस्टाग्राम मैसेज बॉक्स पर डिसेबल अकाउंट दिखने के पीछे कई कारण हो सकता है, जैसे कम्युनिटी रूल्स का उल्लंघन, गलत जानकारी देना या अकाउंट की सुरक्षा से संबंधित प्रॉब्लम आदि। इसमें आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करना, स्पैम करना, दूसरों को परेशान करना या नकली खाते बनाना शामिल हो सकता है। यदि अकाउंट का उपयोग अवैध गतिविधियों जैसे कि ड्रग्स बेचना या धोखाधड़ी करने के लिए किया जा रहा है, तो इंस्टाग्राम उसे डिसेबल कर देगा। यदि आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपको इंस्टाग्राम के हेल्प सेंटर से संपर्क करना चाहिए और अकाउंट को रिकवर करने के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी।

इसे भी पढ़ें- वॉयस नोट को भी कर पाएंगे कॉपी, जानें कैसे उठा सकते हैं WhatsApp के इस फीचर का लाभ

डीएक्टिवेट करने पर दिखता है Disabled Account

अगर यूजर्स ने अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया है, तो भी वह Disabled Account के रूप में दिख सकता है। स्थायी रूप से हटाए गए खाते को डिसेबल नहीं किया जा सकता। कभी-कभी इंस्टाग्राम में Temporary Technical Glitch के कारण भी ऐसा दिख सकता है, लेकिन यह स्थिति आमतौर पर जल्द ही ठीक हो जाती है।

इंस्टाग्राम पर डिसेबल्ड मैसेज कैसे ठीक करें?

how to fix disable account

अगर आपको अपने Instagram Business या Creator प्रोफाइल पर अकाउंट ओनर ने Instagram Direct Messages तक पहुच Diable कर दिया है। इसका मतलब है कि आपको बस अपने Instagram सेटिंग में अपने मैसेज एक्सेस को चालू करना होगा।

  • अपना इंस्टाग्राम ऐप खोलें, सेटिंग्स पर टैप करें और फिर मैसेज और स्टोरी रिप्लाई विकल्प चुनें
  • इसके बाद, मैसेज कंट्रोल ऑप्शन पर टैप करें।
  • थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और आपको कनेक्टेड टूल्स के अंतर्गत "Allow access to messages" स्विच दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें- Instagram कमेंट या कैप्शन को कॉपी करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।