Career Tips: आज के दौर में करियर बनाने के कई ऑप्शन मौजूद हैं। आपको जिस भी एरिया में इंट्रेस्ट है, आप उसे अपने करियर के लिए चुन सकती हैं। ऐसे में, अगर आपको पेड़-पौधे और गार्डनिंग से बेहद प्रेम हैं, तो आप इसमें भी अपना अच्छा भविष्य बना सकती हैं। दरअसल, गार्डन डिजाइनिंग के क्षेत्र में लगातार गार्डन डिजाइनर्स की मांग बढ़ रही है। इसी को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि इसके लिए आप किन-किन कोर्स को कर सकते हैं।
गार्डनिंग के लिए ये हैं कोर्स
गार्डनिंग में करियर बनाने के लिए लैंडस्केप आर्किटेक्चर, हॉर्टिकल्चर, गार्डनिंग आदि में डिग्री ले सकती है। अगर आप कुछ एडवांस करना चाहते हैं, तो फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केप गार्डनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकती हैं। इसके अलावा, लैंडस्केपिंग में मास्टर्स भी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, सर्टिफिकेट कोर्स के लिए स्टूडेंट्स का हायर सेकंडरी से और मास्टर्स के लिए आर्किटेक्चर में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके लिए भारत में कुछ इंस्टीट्यूट भी हैं, जो गार्डनिंग और लैंडस्केपिंग में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्स करवाते हैं।
क्या रहेगी जॉब प्रोफाइल
पढ़ाई पूरी करने के बाद कई सरकारी संस्थाओं जैसे भारतीय कृषि अनुसंधान, सीएसआईआर, एनबीआरआई, आईएआरआई, अपेडा आदि में हॉर्टिकल्चरिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। नेट या पीएचडी करने वाले छात्र कृषि कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भी बन सकते हैं। इसके अलावा, रिसर्च के क्षेत्र में भी आपको कई सारी अपॉर्चुनिटी मिलेगी। विभिन्न नगर निगमों में बागवानी निरीक्षक, हॉर्टिकल्चर स्पेशलिस्ट, लैंडस्कैपिंग आदि रूप में भी नौकरी मिल सकती है।(फूड स्टाइलिस्ट में करियर बना करें शानदार कमाई)
गार्डनिंग के लिए कहां-कहां होती है पढ़ाई
गार्डनिंग की पढ़ाई करने के लिए आप महाराष्ट्र की श्रीराम कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, तमिलनाडु की हॉर्टिकल्चर कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, नालंदा की नालंदा कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर, पंजाब की देशभगत यूनिवर्सिटी, लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय आदि फेमस हैं।(करियर टिप्स)
इसे भी पढ़ें-आसानी से बना सकती हैं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में करियर, जानें कैसे
क्रिएटिविटी है जरूरी
अगर आप गार्डन डिजाइनर्स बनकर बाग -बगीचों की दुनिया में प्रसिद्धि हासिल करना चाहती हैं, तो आपको क्रिएटिव होना जरूरी है। क्योंकि यह क्रिएटिविटी का ही क्षेत्र है। इसके अलावा, बागवानी में भविष्य बनाने के लिए आपके अंदर धैर्य भी होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें-पेंटिंग में भी बना सकती हैं करियर, यहां जानें स्कोप से लेकर नौकरी तक की पूरी डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों