फालतू के ईमेल अपने आप हो जाएंगे डिलीट बस इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आपके पास दिनभर कई सारे मेल आते हैं और आप इन फालतू ईमेल से परेशान हो चुकी हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिससे आपको यह परेशानी नहीं होगी।

steps to automatically delete junk mails in hindi
steps to automatically delete junk mails in hindi

जीमेल का यूज आज के समय में हर व्यक्ति करता है। स्कूल से लेकर ऑफिस में काम करने वाले लोग हर रोज जीमेल का यूज करते हैं। कई बार जीमेल पर अनावश्यक वेबसाइट से ईमेल आ जाते हैं और फिर इन्हें डिलीट करने में भी बहुत अधिक समय लगता है।

अगर आपके पास भी बहुत सारे फालतू ईमेल आते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इन सभी मेल को डिलीट कर सकती हैं और इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

फिल्टर का करें यूज

delete spam mails

आपको सभी स्पैम ईमेल को हटाने के लिए सबसे पहले जीमेल फिल्टर का यूज करना चाहिए। इसके लिए आपको जीमेल के सर्च इन मेल बॉक्स पर जाना होगा और फिर अनसब्सक्राइब टाइप करना होगा। इसके बाद आपको अनसब्सक्राइब और स्पैम मेल की पूरी लिस्ट अपने स्क्रीन पर दिख जाएगी।

इसके बाद आपको इन सब स्पैम ईमेल को सिलेक्ट करके तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा और फिल्टर मैसेज लाइक दीस ऑप्शन क्लिक करना होगा।(Whatsapp की इन 5 ट्रिक्स के बारे में क्या जानती हैं आप?) ऐसा करने के बाद आपको डिलीट करने के लिए कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे जैसे स्किप द बॉक्स, मार्क एस रीड, मार्क एस अनरीड आदि।

आप अपनी सुविधा के अनुसार इसमें से फिर एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें। इसके बाद जीमेल इस तरह के ईमेल को ऑटोमेटिक ही सिलेक्शन के हिसाब से फिल्टर कर देगा और आपके स्पैम ईमेल हट जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- स्‍मार्टफोन खरीदते समय इन बातों का रखें ख्‍याल, फायदे में रहेंगी

अनसब्सक्राइब ऑप्शन करें यूज

आपको जीमेल बार-बार आने वाले अनावश्यक वेबसाइट के ईमेल को अनसब्सक्राइब करना चाहिए। इसकी मदद से आपके पास इन वेबसाइट के ईमेल प्राप्त नहीं होंगे और आपको कई सारे मेल आने की परेशानी भी नहीं होगी।

इसके लिए आपको स्पैम ईमेल को सिलेक्ट करना होगा और फिर आपको रिपोर्ट स्पैम करना होगा।(इन 5 तरीकों से अपने स्मार्टफोन की बढ़ा सकती हैं स्पीड) इसके बाद आपको स्पैम एंड अनसब्सक्राइब को सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको उन वेबसाइट से ईमेल दोबारा से नहीं आएगा।

ऐसे भी कर सकती हैं मेल डिलीट

आपको कई सारे मेल एक साथ डिलीट करने के लिए सबसे पहले सर्च इन मेल पर जाना होगा और इसके बाद आपको अनरीड पर क्लिक करना होगा। फिर आपको स्क्रीन पर सभी अनसब्सक्राइब और अनरीड ईमेल की पूरी लिस्ट मिल जाएगी। इसके बाद एक साथ इन सबी मेल को सेलेक्ट ऑल करके डिलीट कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: इन ऐप्स से बनाएं घर का बजट और खर्चों पर रखें कंट्रोल

इन टिप्स की मदद से कई फालतू ईमेल आने पर आपको बार-बार डिलीट करने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP