herzindagi
SBI PO exam  details

एसबीआई में करना चाहती हैं प्रोबेशनरी ऑफिसर की जॉब तो जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

<strong>SBI PO exam 2023:&nbsp;</strong>हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 हजार रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। इसके लिए आप कैसे अप्लाई कर सकती हैं, चलिए आपको बताते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-28, 12:46 IST

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीओ पद पर नौकरी पाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं। इसके आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें) इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2000 पद भरे जाएंगें। 

कितना है आवेदन शुल्क ?

how to apply for sbi probationary officers recruitment

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीओ पद पर कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपये का भुगतान करना होगा। आप आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। इसमें एससी, एसटी एवं पीएच उम्मीदवारों को शुल्क में छूट प्रदान की गयी है। इस वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको बस कुछ स्पेस फॉलो करने होंगे। 

यह भी पढ़ें:  एक्सपर्ट से जानें स्टूडेंट्स कैसे कर सकते हैं स्मार्ट सेविंग

कौन कर सकता है आवेदन? 

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अगर एज लिमिट की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए 21 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 से होगी। पीओ पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। इसमें सबसे पहले प्री परीक्षा होगी, फिर मेन्स, फिर साइकोमेट्रिक टेस्ट और अंत में इंटरव्यू होगा और सभी चरण पार करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही फाइनल होगा। 

  यह भी पढ़ें:  नई नौकरी ज्वॉइन करने से पहले HR से जरूर पूछें ये सवाल

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन के लिए पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
  • इसके बाद  स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है। फिर मांगे गए डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दें। 
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

यह विडियो भी देखें

इस तरह से आप फॉर्म भर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।