Scholarship: फ्रांस में पढ़ाई करने के लिए मिल रही है स्कॉलरशिप, करना चाहते हैं आवेदन तो यहां देखें पूरी प्रोसेस

क्या आप विदेश की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं? अगर हां तो फ्रांस का ये स्कॉलरशिप ऑफर आपके लिए है। इस आर्टिकल की मदद से आपको अप्लाई करने में आसानी होगी। 

how to apply for  scholarship of france university

विदेश में पढ़ाई करने का सपना हर लगभग हर स्टूडेंट्स का होता है। कई बार अधिक खर्च के कारण छात्र अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन, सरकार द्वारा इसके लिए कई तरह की स्कॉलरशिप ऑफर की जाती है। दरअसल, फ्रांसीसी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में इंडियन स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए करीब 500 स्कॉलरशिप देती है। इन्हीं में से एक है- फ्रांस एग्जीलेंस चारपाक स्कॉलरशिप। यह खास कर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी स्कॉलर्स के लिए है। तो चलिए चारपाक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन से लेकर सेलेक्शन प्रोसेस तक कि सारी डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

क्या है चारपाक बैचलर स्कॉलरशिप?

What is charpak Bachelor scholarship

चारपाक बैचलर स्कॉलरशिप स्टूडेंट के लिए दिया जाने वाला खास अवसर है, जिसे फ्रांस की किसी यूनिवर्सिटी में फुल टाइम बैचलर प्रोग्राम में एडमिशन लिए छात्र ही अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत उन छात्रों को फ्री स्टूडेंट वीजा और ट्यूशन फीस मिलेगा। साथ ही, सोशल सिक्योरिटी की सुविधा और रहने का सस्ता घर ढूंढने में हेल्प मिलेगी।

योग्यता क्या होगी?

  • भारतीय नागरिक या ओसीआई कार्ड होल्डर होना चाहिए।
  • आवेदन के समय 23 साल से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए।
  • फ्रांस के किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन होना चाहिए।
  • भारत के स्कूल से 12वीं पास जरूर होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

चरपाक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://ifi.scholarship.ifindia.in/ पर जाकर करना होगा। अप्लाई करने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पासपोर्ट की फोटो कॉपी, दो पेज की बायोडाटा, फ्रांसीसी हायर इंस्टीट्यूट में एडमिशन, 10वीं और 12वीं पास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी आदि जरूर होने चाहिए। इसके अलावा, हो सके तो फ्रेंच लैंग्वेज सर्टिफिकेट भी अटैच कर सकती हैं।

कब तक कर सकेंगे आवेदन?

Charpak scholarship benefits in hindi

फ्रांस के इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 1 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। इसकी लास्ट डेट 1 अप्रैल 2024 तक है। उम्मीदवारों को मई 2024 तक चयनित छात्रों के रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।(डिप्लोमा कोर्स डिटेल्स)

इसे भी पढ़ें-UGC Guideline: कॉलेज में पढ़ाई के साथ कमाई कर सकते हैं ये छात्र

क्या होगा सेलेक्शन प्रोसेस?

कैंडिडेट का सिलेक्शन एकेडमिक एग्जीलेंस और स्टेटमेंट ऑफ पर्पज की क्वालिटी के आधार पर होगा। इसके लिए उनका सीजीपीए या कट ऑफ परसेंटेज आदि नहीं देखा जाएगा। साथ ही, फ्रेंच भाषा जानने वालों को इसका फायदा मिल सकता है। हालांकि, यह अनिवार्य नहीं है। सिलेक्टेड उम्मीदवारों को इसकी जानकारी ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग के लिए निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और तुरंत करें अप्लाई

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP