Career options for Students: 10 वीं के बाद स्टूडेंट्स अपने इंटरेस्ट और नंबर के आधार पर आर्ट्स , साइंस या फिर कॉमर्स स्ट्रीम सेलेक्ट करते हैं। 10वीं के बाद स्टूडेंट अपने करियर को लेकर काफी सीरियस होते हैं और वह किसी भी प्रकार की गलती नहीं करना चाहते हैं ताकि उनका आने वाला करियर बेहतर रहे। अगर आप 10वीं पास करने के बाद कुछ हटके करना चाहते हैं, तो आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। दसवीं कक्षा के बाद डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट्स को 12वीं क्लास करने की जरूरत नहीं होती है। आप बिना 12वीं कक्षा किए कॉलेज में एनरोल हो सकते हैं।
डिप्लोमा कोर्स करने का फायदा यह है कि स्टूडेंट अपने इंटरेस्टेड र स्पेसिफिक स्ट्रीम से जुड़ी सभी जानकारियों और स्किल को आसानी से समझ और पढ़ सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स प्रैक्टिकल पर आधारित होते हैं। इसके अलावा ये शॉर्ट टर्म कोर्स होते हैं, जिसे आप कम में कर सकते हैं। अगर आप 10वीं पास करने के बाद शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स के बारे में सर्च करें तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- Career In Fashion Designing: फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए कर सकते हैं ये कोर्स
आप इंजीनियरिंग कर अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिप्लोमा इन टेक्निकल एजुकेशन प्रैक्टिकल और स्किल्स ओरिएंटेड ट्रेंनिंग पर बेस्ड एक प्रोग्राम है। इंजीनियरिंग में मैकेनिकल, सिविल, केमिकल, कंप्यूटर और आटोमोबाइल जैसे कई डिप्लोमा कोर्स आप कर सकते हैं। इन कोर्स की समय अवधि 3 साल होती है। कुछ कॉलेज में इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, तो वहीं कुछ कॉलेज में आप डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते हैं। (टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में पूरी जानकारी)
यह विडियो भी देखें
डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स, आर्ट्स और उससे संबंधित फील्ड में से एक सर्टिफिकेट लेवल का कोर्स है। कई इंस्टीट्यूट 10वीं क्लास पास करने के बाद आपके प्रदर्शन के आधार पर कोर्स ऑफर करती हैं। अगर आपको क्रिएटिविटी और डिजाइनिंग में इंटरेस्ट है तो आप 10वीं के बाद इस कोर्स को कर सकती हैं। इस कोर्स की अवधि एक साल की है।
10वीं पास करने के बाद आप स्टेनोग्राफी में भी डिप्लोमा कर सकती हैं। अदालत, कचहरी और कई सरकारी कार्यालयों में स्टेनो की वैकेंसी निकलती रहती हैं। आप इस कोर्स के साथ हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर से जुड़े कोर्स भी शामिल करें। इससे आप कम समय अच्छा करियर बना सकते हैं। इस कोर्स की अवधि एक साल होती है।
इसे भी पढ़ें- जानिए बीए करने के बाद क्या हो सकते हैं टॉप करियर
फैशन डिजाइन में डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग का एक डिप्लोमा कोर्स है। अगर आप में फैशन सेंस को समझने की समझ और क्रिएटिविटी आती है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप फैशन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और स्टाइलिश के तौर पर काम कर सकते हैं। (इन स्किल्स से करियर में बढ़ें आगे)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।