सीबीएसई बोर्ड से पढ़ रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से कक्षा 10 और 12 की साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने की योजना पर सहमति बन गई है। पूरे सिलेबस के साथ होने वाली यह परीक्षा हमेशा जनवरी और अप्रैल महीने में हुआ करेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र द्वारा अगले सत्र यानी कि 2025-26 से सीबीएसई बोर्ड में नया पैटर्न लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ नए पैटर्न की पहली बोर्ड परीक्षा जनवरी 2026 में ली जाएगी। वहीं, इसी सत्र की दूसरी परीक्षा अप्रैल 2026 में आयोजित होगी। आइए अब इन परीक्षाओं के पूरे पैटर्न के बारे में विस्तार से जानते हैं।
छात्र अपनी सुविधा के अनुसार, एक या दोनों बार भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सरल शब्दों में कहें तो छात्रों के पास दोनों परीक्षा में शामिल होने का विकल्प रहेगा। यही नहीं, दोनों परीक्षा देने वाले छात्र अपने बेहतर प्रदर्शन के रिजल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, छात्र चाहें तो वे केवल एक ही सत्र की परीक्षा में भाग ले सकते हैं। आपको बता दें कि मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस पर देशभर के 10 हजार से अधिक स्कूल के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग करके राय ली है। इसके लिए मंत्रालय ने तीन विकल्प रखे थे, जिसमें ज्यादातर स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने तीसरा विकल्प चुना। इसके तहत जेईई मेंस एग्जाम के जैसे ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- पहले प्रयास में क्लियर करना चाहते हैं UPSC, फॉलो करें सृष्टि जयंत देशमुख के सीक्रेट टिप्स
शिक्षा मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सत्र 2025-26 में जो बोर्ड एग्जाम होंगे वो पुराने सिलेबस के आधार पर ही होंगे। नए सिलेबस की किताबें आने में 2 साल का समय लग सकता है। सत्र 2026-27 से 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा की नई किताबें उपलब्ध हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- कम समय में बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए जरूर शामिल करें ये 5 बातें, मिलेगी कामयाबी
यह विडियो भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।