herzindagi
JEE , Is syllabus reduced for JEE

ऐसे करें JEE Mains 2024 की तैयारी, इन आसान टिप्स एंड ट्रिक्स से जरूर मिलेगी सफलता

जेईई मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में अंतिम दिनों में समय का सदुपयोग करना जरूरी होता है, ताकि परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त किया जा सके।
Editorial
Updated:- 2024-01-15, 10:59 IST

How to Prepare for JEE Mains Exam 2024: आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मुख्य परीक्षा 24 जनवरी, 2024 को शुरू होने वाली है। देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक जेईई मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में अंतिम दिनों में समय का सदुपयोग करना जरूरी होता है, ताकि परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त किया जा सके। यहां कुछ अहम सुझाव दिए जा रहे हैं, जो परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग मनिया कि करियर काउंसलर शमा खान से जानेंगे की कैसे JEE Mains 2024 की तैयारी की जाए। 

JEE Mains भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है, एक जनवरी में और दूसरी अप्रैल में। परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के 30-30 प्रश्न होते हैं।

How many students are preparing for JEE  Shama Khan

गुजरात, दमन और दीव और नगर हवेली से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती भाषा में पेपर आता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा, जबकि बिना उत्तर दिए गए प्रश्नों के लिए 0 अंक दिए जाएंगे। पेपर 2 में केवल सामान्य योग्यता, ड्राइंग और गणित के प्रश्न होते हैं। गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन, ड्राइंग परीक्षा ऑफलाइन/पेन-पेपर मोड में होगी।

इसे भी पढ़ें: करियर में इन 5 तरह की लर्निंग से कम समय में मिल सकती है बेहिसाब सफलता

JEE Mains के लिए पिछले प्रश्न-पत्रों का अभ्यास करें

अगर आपका कोई विषय कमजोर है, तो उसके पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र को ज्यादा से ज्यादा हल करने का प्रयास करें। इससे उस विषय की टॉपिक पर पकड़ मजबूत होगी और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। जेईई में अच्छे अंक लाने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करना बेहद जरूरी है, जिससे विषय के प्रश्न-पत्र के प्रारूप को समझने में आसानी होती है व प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल मजबूत होती है। प्रश्नों का अभ्यास करने से पढ़ी गई टॉपिक का रिवीजन होता है और साथ ही आपकी तैयारी में कहां कमी रह गई है, इसका पता चलता है।

यह विडियो भी देखें

JEE Mains के लिए एनसीईआरटी पुस्तकों का चयन करें

आमतौर पर, एनसीईआरटी की किताबें प्रतियोगी परीक्षाओं की नींव मानी जाती हैं। चूंकि यह बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी सहायक है, इसलिए छात्रों को एनसीईआरटी पुस्तकों का गहन अध्ययन करना चाहिए।

How many students are preparing for JEE

JEE Mains के लिए नए टॉपिक को पढ़ने से बचें 

जेईई की तैयारी में सेल्फ-डाउट यानी खुद पर संदेह के लिए कोई जगह नहीं है। अंतिम समय में ऐसे सब्जेक्ट्स या टॉपिक्स को पढ़ने का प्रयास न करें, जिन्हें आपने अपनी तैयारी के दौरान नहीं पढ़ा है। अगर आप अंतिम समय में नए टॉपिक्स को पढ़ने की कोशिश करते हैं, तो इसका प्रभाव आपके तैयारी पर पड़ सकता है।

JEE Mains के लिए ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें

आपने अभी तक जो पढ़ा है, उसका ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करने का प्रयास करें, क्योंकि आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे, विषय व टॉपिक्स पर आपकी पकड़ उतनी ही मजबूत होगी। रिवीजन माइंड मैप बनाने में मदद करता है, जिससे पूरे पाठ्यक्रम को शब्द दर शब्द पढ़ने की आवश्यकता कम हो जाती है। पूरे विषय का एक ही जगह पर लिखकर नोट्स बनाने का प्रयास करें, ताकि यह अंतिम समय के रिवीजन में कुशलतापूर्वक कवर करने में मदद मिल सके।

How many students preparing for JEE

इसे भी पढ़ें: न्यू स्किल्स को सीखने में मदद करेंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स

JEE Mains के लिए स्पीड के लिए मॉक टेस्ट दें

अब वह समय है कि छात्रों को अधिक से अधिक मॉक टेस्ट देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न, अंक योजना, परीक्षा में पूछे गए सवालों और अपनी कमजोरी को पहचानने में मदद मिलेगी। परीक्षा के समय अनुसार ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें। इससे आप खुद को परीक्षा के माहौल में ढाल सकेंगे। मॉक टेस्ट के सवालों का उत्तर देते समय उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा पूरी करने के लिए एक्यूरेसी के साथ-साथ स्पीड पर भी ध्यान देना चाहिए।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।