हम सभी अपने जीवन में एक सफल करियर बनाना चाहते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। लेकिन करियर में सफलता पाने के लिए सबसे पहला और जरूरी स्टेप है सही फील्ड को चुनना। फील्ड का चयन भी आप अपनी पढ़ाई के आधार पर कर सकते हैं। अगर आपने बीबीए यानी बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया है, तो ऐसे में उसके बाद अवसरों की एक दुनिया खुल जाती है। बस आपको सही रास्ता चुनने की जरूरत है। आप जो भी रास्ता चुनते हैं, वह आपकी रुचियों और फ्यूचर गोल्स पर निर्भर करता है।
बीबीए के बाद आप एमबीए कर सकते हैं, खुद का बिजनेस कर सकते हैं या फिर किसी लीडिंग कंपनी में अपनी एक जगह बना सकते हैं। आप मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर और अन्य कई फील्ड में अपना एक अलग करियर बना सकते हैं। इतना ही नहीं, बीबीए करने के बाद गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं या फिर विदेशों में भी करियर की संभावनाएं खोज सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप बीबीए के बाद किन फील्ड्स में अपना करियर बना सकते हैं-
बिजनेस करें शुरू
बीबीए मतलब बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन करने के बाद खुद का बिजनेस शुरू करना भी अच्छा आइडिया है। बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आप बिजनेस प्लानिंग करें और फंडिंग को सिक्योर करें। फिर आप अपने ब्रांड की मार्केटिंग करें और छोटे स्केल पर काम शुरू करके आगे बढ़ें। एक बिजनेसमैन के रूप में आप खुद का ई-कॉमर्स स्टोर शुरू कर सकते हैं या फिर डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू कर सकते हैं। इसी तरह, इवेंट मैनेजमेंट, फूड बिजनेस या फिर फिटनेस और वेलनेस स्टार्टअप के रूप में भी आप खुद का बिजनेस सेटअप कर सकते हैं।
मार्केटिंग और सेल्स में करें जॉब
बीबीए करने के बाद आप मार्केटिंग और सेल्स की फील्ड में जॉब कर सकती हैं। आप इस फील्ड में बतौर सेल्स एक्जक्यूटिव, मार्केटिंग एसोसिएट, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जक्यूटिव या फिर डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के रूप में अपना एक करियर बना सकती हैं। आज के समय में हर छोटी-बड़ी कंपनी में इनकी जरूरत पड़ती है। मार्केटिंग और सेल्स मे अपना करियर बनाने के लिए आपको कम्युनिकेशन और मार्केट रिसर्च की जानकारी होनी चाहिए।
फाइनेंस और बैंकिंग में बनाएं करियर
बीबीए करने के बाद फाइनेंस और बैंकिंग की फील्ड में भी करियर बनाया जा सकता है। आप फाइनेंशियल एनालिस्ट, इनवेस्टमेंट बैंकर, अकाउंटेंट, रिस्क एनालिस्ट के रूप में अपना करियर स्थापित कर सकती हैं। बीबीए करने के बाद व्यक्ति को फाइनेंस की काफी अच्छी जानकारी हो जाती है। ऐसे में आप अपने उस ज्ञान का इस्तेमाल करके अपना एक अलग करियर बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
CBSE Board Exam 2025:छात्र कृपया ध्यान दें! Board Exam में भूलकर भी न करें यह 1 गलती वरना हो सकते हैं दो सालों के लिए बैन
सरकारी नौकरी में करें ट्राई
अगर आप अपने करियर में एक सिक्योरिटी चाहते हैं तो ऐसे में बीबीए के बाद सरकारी नौकरी के लिए भी ट्राई किया जा सकता है। इसके लिए आप अलग-अलग सरकारी परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं। मसलन, आप बैंकिंग सेक्टर से लेकर सिविल सर्विसेज, रेलवे या डिफेंस सर्विसेज से जुड़ी परीक्षाओं का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, इन परीक्षाओं को पास करने के लिए आपको सही तरह से तैयारी करने की जरूरत है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों