UCMS Recruitment 2024: अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस (यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली) में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 9 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 29 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होने वाली है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ucms.ac.in पर विजिट करना होगा, लेकिन इससे पहले पात्रता एवं मानदंड की जांच अवश्य कर लें। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि कौन भर्ती के लिए पात्र हैं और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया क्या है, यह भी बताएंगे।
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार को 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है। बात आयुसीमा की करें तो अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, आयु की गणना 9 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- स्टेनोग्राफर-पर्सनल असिस्टेंट समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन?
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- आरआरबी एनटीपीसी ने 11558 रिक्त पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब से शुरू होगा आवेदन?
जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी को इस भर्ती में शामिल होने के लिए कोई आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। इसके लिए UCMS Recruitment 2024 Notification पर क्लिक करके डायरेक्ट अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-जानिए, किन विषयों से ग्रेजुएशन करके आप क्रैक कर सकते हैं यूपीएससी एग्जाम?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।