HZ Educate: ब्राइट फ्यूचर के लिए कैंडिडेट्स के पास जरुर होने चाहिए ये 7 डिजिटल स्किल्स, आप भी जानें

पूरी दुनिया में डिजिटल मोड इन दिनों हावी है और हम इंटरनेट या डिजिटल स्किल सेट के बिना अब  किसी काम की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए, स्टूडेंट्स अगर अपने ब्राइट फ्यूचर के लिए डिजिटल स्किल्स सीख लें तो उन्हें इससे अनेक लाभ मिल सकते हैं।
image

आज के इस डिजिटल युग लगभग हरेक कार्यक्षेत्र में कंप्यूटर, इंटरनेट और डिजिटल स्किल्स के माध्यम से ही काम किए जा रहे हैं। डिजिटल डाटा और स्किल्स अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। यही वजह है कि करियर और कारोबार के लिए कंप्यूटर और डिजिटल लिटरेसी पहली जरूरत बन चुके हैं। इसलिए लोगों में बेसिक डिजिटल स्किल होना बेहद जरूरी है।
आज ऐसा समय आ गया है कि अगर आपके अंदर कोई स्किल नहीं है, तो आपका आत्मविश्वास खुद ब खुद कम महसूस होगा और अपने आप को अनपढ़ समझेंगे, क्योंकि अब रोजमर्रा की जिंदगी में आपको स्किल्स का इस्तेमाल करना होता है। फिर चाहे स्मार्टफोन पर क्लाउड सर्विस में फोटोज का बैकअप लेना हो या फिर सोशल मीडिया साइट पर कुछ लिखना या रील्स बनाना, हर जगह ही लोगों को स्किल की जरूरत पड़ती है।
इसी तरह आने वाले समय में अच्छे करियर और इसमें ग्रोथ के लिए आपके अंदर स्किल का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको अपने कॉलेज टाइम में ही कुछ बेसिक डिजिटल स्किल्स सीख लेनी चाहिए, ताकि आप अपना फ्यूचर ब्राइट बना सकते हैं। आइये इस आर्टिकल के जरिए इस बारे में और अधिक जानकारी हासिल करते हैं।

कैंडिडेट्स के पास जरूर होने चाहिए ये 7 स्किल्स

Skill india

सोशल मीडिया स्किल
इमेज एडिटिंग एंड फोटोग्राफी
कंटेंट राइटिंग एंड कंटेंट मैनेजमेंट
डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल वीडियो एडिटिंग
बैंकिंग एप्स

डिजिटल स्किल्स सीखने के फायदे

Digital skill benefits

आजकल के स्टूडेंट्स अपनी फ्यूचर ग्रोथ को लेकर काफी गंभीर हैं और इस विषय में वे सोच-समझकर हार्डवर्क करते हुए अपने ब्राइट करियर के लिए आगे बढ रहे हैं। ऐसे में, उनके अंदर अगर कुछ महत्वपूर्ण स्किल होगा तो वे सोसाइटी में कुशल चेंज-मेकर का काम कर सकते हैं। बच्चे ही तो देश का भविष्य हैं। ऐसे में अगर स्टूडेंट्स अपने स्किल के जरिए न तो सिर्फ करियर में ऊंचाई तक पहुंचेंगे, बल्कि समाज और देश के साथ पूरी दुनिया को बदलने की ताकत भी रख सकते हैं। डिजिटल स्किल्स डेली रूटीन में नयापन लाने में मदद करता है। इन स्किल्स में माहिर होना अब समय की मांग हो गई है, इसलिए डिजिटली एक्सपर्ट कैंडिडेट्स को जॉब के बेहतरीन ऑप्शन्स मिल सकते हैं। यह आपको नई नौकरियां खोजने या मौजूदा नौकरी में पदोन्नति पाने में मदद कर सकता है। नई स्किल्स सीखते समय आप नए लोगों से मिल सकते हैं और अपने सोशल सर्कल को बढ़ा सकते हैं। स्किल्स से आपका दिमाग तेज हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-PhD नहीं.. अब ऐसे भी बन सकते हैं सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP