HZ Educate: यूएसए से कम खर्च में करनी है मास्टर्स तो इन कॉलेज में लें एडमिशन

Affordable Colleges in USA: यूएसए जाकर पढ़ना बहुत से लोगों का सपना होता है। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे कम से कम खर्च में अमेरिका में पढ़ाई कर सकते हैं। 

 
affordable colleges in usa for ma

Affordable Colleges in USA: संयुक्त राज्य अमेरिका उन विकसित देशों में से है जहां लोग पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं। मगर विदेश जाकर पढ़ाई करना आसान बात नहीं है। आर्थिक रूप से मजबूत ना होने की वजह से बहुत बार स्टूडेंट्स का विदेश जाने का सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे कॉलेज की जानकारी जहां से आप कम खर्च में पढ़ाई कर पाएंगे।

नॉर्थ सिएटल कॉलेज (North Seattle Community College)

North Seattle Community College

नॉर्थ सिएटल कॉलेज अपने प्रोग्राम और कम फीस के लिए फेमस है। यहां जाने के लिए आपको प्रति वर्ष 4.9 लाख से ₹9 लाख तक खर्च है। इस यूनिवर्सिटी से आप ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं। इससे आपका रिज्यूमे स्ट्रांग और करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

फिचबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी (Fitchburg State University)

फिचबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी में भी पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों के लोग एडमिशन लेते हैं। कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको सारे वैरिफाइड डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे। इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको 14 लाख तक की फिस देनी होगी। इस कॉलेज में एडमिशन के लिए अंग्रेजी आना जरूरी है।

न्यू मैक्सिको हाइलैंड्स विश्वविद्यालय (New Mexico Highlands University)

न्यू मैक्सिको हाइलैंड्स यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान, चिकित्सा सामाजिक कार्य, उदार कला, शारीरिक शिक्षा, वानिकी, सूचना विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी साहित्य और बहुत कुछ सहित कई पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए उनकी ट्यूशन और अन्य फीस $6,012 (लगभग ₹4.93 लाख) तक मिलती है। स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए, एक छात्र को $6,468 (लगभग ₹5.30 लाख) का भुगतान करना होगा। आप उनकी वेबसाइट पर जाकर पाठ्यक्रमों और परिसर जीवन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अर्कांसस स्टेट यूनिवर्सिटी (Arkansas State University)

Arkansas State University

यदि आप अर्कांसस स्टेट यूनिवर्सिटी में अध्ययन करने का निर्णय लेते हैं, तो आप लेखांकन, कला, कृषि, जीव विज्ञान, सिविल इंजीनियरिंग, डेटा विज्ञान, अर्थशास्त्र और अन्य विषयों में डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन कार्यक्रम भी हैं जिनमें छात्र नामांकन कर सकते हैं और अंत में प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःएक्सपर्ट से जानें स्टूडेंट्स कैसे कर सकते हैं स्मार्ट सेविंग

कॉलेज की ट्यूशन और अनिवार्य फीस स्नातक के लिए $8,315 (लगभग ₹6.8 लाख) और प्रति सेमेस्टर स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए $7,964 (लगभग ₹6.5 लाख) आती है। उनके पास छात्रों के लिए वित्तीय सहायता और छात्रवृत्तियाँ भी हैं। आप यह पुष्टि करने के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं कि क्या वे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अपना प्रस्ताव बढ़ाते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP