गलती से हो गई पसंदीदा फोटो डिलीट, ऐसे चुटकियों में कर सकते हैं रिस्टोर

मोबाइल फोन में स्टोरेज खाली करने के लिए हम सभी एक्स्ट्रा और अनयूजफुल तस्वीर, मेल्स इत्यादि को डिलीट कर स्पेस बनाते हैं। इस दौरान कई बार गलती से पसंदीदा पिक्चर डिलीट हो जाती है। 

How to recover deleted photos from google photos

ट्रैवल और खास मौके पर हम अक्सर इतनी ज्यादा फोटो खींच लेते हैं कि कौन सी तस्वीर रखें, कौन सी रखें समझ नहीं आता। ज्यादा तस्वीर की वजह से स्टोरेज तक फुल हो जाता है। ऐसे में अनयुजफुल फोटो को ढूढ़-ढूढ़कर उन्हें डिलीट करते हैं। इस दौरान कई बार गलती से हमारी पसंदीदा फोटो भी डिलीट हो जाती है, जिसके कारण हम परेशा हो जाते है। अगर आपके साथ भी यह सिचुवेशन बन जाती है, तो बता दें कि आप इन फोटों को दोबारा से रिस्टोर कर सकती हैं। चलिए बताते हैं कैसे।

इन ट्रिक्स की मदद से करें फोटो को रिस्टोर

डिलीट फोटो और वीडियो को आप 60 दिनों के भीतर रिस्टोर कर सकती हैं। बैकअप न की गई फ़ोटो और वीडियो 30 दिनों तक आपके ट्रैश में रहते हैं। अगर आपकी फोटो गलती से डिलीट हो गई है तो आप उसे तुरंत वापस पा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले ट्रैश फाइल या डिलीट फोल्डर चेक करें।

ट्रैश फाइल को करें चेक

यदि आपकी खोई हुई फोटो या वीडियो How to download deleted photos from google photoट्रैश फाइल में पड़ी है तो आप साइड में दिख डॉट बटन पर क्लिक करके उसे वापस ला सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने Android डिवाइस पर Google Photo ऐप खोलें।
  • अब नीचे दिख रहे लाइब्रेरी ऑप्शन पर क्लिक कर ट्रैश फाइल को ओपन करें।
  • उस फ़ोटो या वीडियो पर क्लिक करें, जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं।
  • इस तरह से आप डिलीट हुई तस्वीर को वापस पा सकते हैं।

Archive Folder से लें तस्वीर वापस

कई बार लोग जाने-अनजाने तस्वीर को आर्काइव फोल्डर में डाल देते हैं और उन्हें लगता है कि उन्होंने डिलीट कर दिया है। ऐसे में आप एक बार आर्काइव फोल्डर को चेक करें। अब आप यहां से फोटो को रिस्टोर कर सकती हैं।

Google Support की लें मदद

How to permanently deleted photos from gallery without backup

  • अगर आपने डिलीट की गई फोटो को Google ड्राइव में स्टोर किया है, तो Google की मदद से उन्हें वापस पा सकती हैं।
  • इसके लिए गूगल पहले ड्राइव पर जाएं और हेल्प पेज पर क्लिक करें। हेल्प पेज पर आपको ‘Missing or deleted files’ का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक बॉक्स में दो ऑप्शन मिलेगें। ऐसे में पहला ऑप्शन ‘request chat’, सेकंड ‘email support’ होगा।
  • इसमें से किसी एक ऑप्शन को क्लिक करें। ऐसा करके के आप फोटो और वीडियो को वापस पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बच्चों को एडल्ट कंटेंट से बचाने के लिए अपने फोन में ऑन करें ये सेटिंग, यहां जानें सबसे आसान तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP