Smartphone Reuse: बड़े जुगाड़ का है पुराना एंड्रॉयड फोन, बेचने से पहले जान लें किस तरह से आ सकता है काम

अगर आप अपने पुराने और खराब स्मार्टफोन को इधर-उधर फेंक देती हैं तो आपको बता दें, कि आप इन्हें कई तरह से यूज कर सकती हैं। चलिए बताते हैं कैसे। 

 

 

phone reuse idea

Mobile Reuse: आधुनिक दौर के बाजार ने लोगों की लाइफस्टाइल को बदल के रख दिया है। भगमभाग भरी जिंदगी में हमें अप टू डेट रहना बेहद जरूरी हो गया है। हाथ में जब तक मोबाइल फोन न हो, तब तक अप टू डेट रहने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। बाजार में रोजाना नए फोन लॉन्च होते रहते हैं जो अपने पिछले वर्जन को अपडेट करके मार्केट में आते हैं। लोग नए लेने की लिए या तो पुराने फोन को इधर उधर देख देते हैं या फिर उस फोन को बेच देते हैं। ऐसे में आज हम आपको पुराने फोन के कुछ ऐसे reuse बताने जा रहे है जिसे अपनाकर आप घर के साथ साथ अपने पर्सनल कामों में उपयोग कर सकते हैं।आइए जानते है कैसे

कंप्यूटर रिमोट

use compture remote

आप अपने पर्सनल कंप्यूटर को मोबाइल फोन से कंट्रोल कर सकते हैं। यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन आपको बता दें कि ये सच में है। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में एक खास तरीके का रिमोट ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप अपने कंप्यूटर को फोन की मदद से एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा आप अपने पुराने एंड्रॉयड फोन की हेल्प से वायरलेस कीबोर्ड, माउस, स्क्रीन मिररिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

यूनिवर्सल रिमोट

अगर आपके पुराने फोन में इंफ्रारेड ब्लास्टर फीचर है, तो आप उसकी हेल्प से घर के टीवी, एयर कंडीशनर, म्यूजिक सिस्टम आदि का कंट्रोल कर सकते हैं।

कार के डिशकैम के रूप में प्रयोग

make car dashcam

आप अपने पुराने मोबाइल (फोन से जुड़े हैक्स) का इस्तेमाल कार के डिशकैम के रूप में भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पुराने फोन को कार में माउंट करना पड़ेगा। माउंट करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि फोन का कैमरा खराब न हो।

इसे भी पढ़े- जानिए Gmail से कैसे पता लगा सकते हैं खोए हुए फोन की लोकेशन

किचन टेलीविजन के तौर पर इस्तेमाल

kitchen phoneआप अपने पुराने फोन को किचन टेलीविजन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किचन का काम करते वक्त अपने पुराने फोन पर सॉन्ग या फिर टेलीस्कोप शो को ऑनलाइन देख सकते हैं।

कैमरे की तरह करें इस्तेमाल

अगर आपके पुराने एंड्रॉयड फोन की कैमरा क्वालिटी और स्टोरेज अच्छा है तो आप इसे सिक्योरिटी कैमरे की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP