herzindagi
wood apple to prevent heatstroke

लू से बचने के लिए डाइट में शामिल करें यह नारंगी जूस

गर्मियों में सबसे ज्यादा लू लगने का खतरा रहता है। ऐसे में आप बेल का जूस पीकर शरीर को ठंडा रख सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इसके फायदे
Editorial
Updated:- 2024-05-27, 12:06 IST

चिलचिलाती धूप और गर्म हवा हमारी सेहत पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। इसके कारण सबसे ज्यादा हीट स्ट्रोक का खतरा होता है। हीट स्ट्रोक जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में इसे हम लू कहते हैं। इसके कारण डिहाइड्रेशन,थकान, बुखार, उल्टी, दस्त, चक्कर यहां तक की दिल को भी नुकसान पहुंचता है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए जरूरी है कि गर्मियों के मौसम में हम अपने शरीर को ठंडा रखें। इसके लिए आप कुछ फलों का सेवन कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही फल के बारे में बता रहे हैं जिसका सेवन करने से लू से तो बचाव होगा ही साथ ही आपकी ओवर ऑल हेल्थ को भी फायदा पहुंचेगा। न्यूट्रीशनिस्ट कविता देवगन से जानते हैं इस बारे में।

लू से बचने के लिए डाइट में शामिल करें बेल का शरबत

wood apple

गर्मियों के मौसम में बेल का शरबत पीने का सबसे बढ़िया स्वास्थ्य लाभ यह है कि यह डिहाइड्रेशन से निपटने की क्षमता रखता है। डिहाइड्रेशन के कारण चक्कर, थकान, मांसपेशियों में ऐंठन जैसी कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है। बेल एक ऐसा फल है जो पानी से समृद्ध है इसलिए गर्मियों के दिनों में लू से बचने के लिए बेल का सेवन सबसे बेहतरीन उपचार हो सकता है। इसकी उच्च जल सामग्री, पसीने के कारण शरीर से खोए हुए तरल पदार्थ को फिर से भरने में मदद करती है जिससे शरीर हाइड्रेट रहता है।

बेल अपने कूलिंग प्रॉपर्टी के लिए भी जाना जाता है। यह शरीर की गर्मी को कम करने और हीट स्ट्रोक को रोकने में मदद कर सकता है। हीट स्ट्रोक एक ऐसी स्थिति है जब शरीर अपने तापमान को नियंत्रित करने में असफल हो जाता है। लू से बचने के लिए आप बेल के गूदे को डायरेक्ट खा सकते हैं या जूस के रूप में भी इसका सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं

hot dry bael fruit tea thai herbal cup

बेल जरूरी विटामिन और खनिजों का एक अच्छा स्रोत है जो समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के लिए जरूरी है। यह विटामिन सी से भरपूर है जो एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है और प्रतिरक्षा  प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद करता है। यह शरीर को संक्रमण और बीमारियों से बचाता है। इस फल में विटामिन ए और बी के साथ-साथ पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे खनिज होते हैं जो इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित करते हैं। वहीं यह फाइबर का भी बढ़िया स्रोत है इस वजह से यह पाचन को भी बढ़ावा देता है और पेट की गर्मी को भी शांत करने में मदद करता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-पीरियड के बाद वेजाइना में होती है खुजली? छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।