अक्सर वजन कम करने के लिए लोग अपनी पसंदीदा भोजन से मुंह मोड़ लेते हैं, इनमें से एक है चावल... लोगों को चावल खाना तो खूब पसंद होता है लेकिन माना जाता है कि इसमें कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है इस वजह से लोग चावल खाना बंद कर देते हैं। हालांकि हम आपको एक ऐसे चावल के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे खाने से संतुष्टि भी मिलेगी और वेट लॉस में भी मदद मिलेगी। इसे हम सामक के चावल के नाम से जानते हैं। आइए हेल्थ एक्सपर्ट आईना सिंघल से जानते हैं वेट लॉस जर्नी में सामक के चावल खाने के फायदे के बारे में।
वेट लॉस जर्नी में खाएं सामक के चावल, नहीं बढ़ेगा वजन (Samak rice benefits for weight loss)
वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी जो होता है वह ये है कि आपका पाचन दुरुस्त रहे और मेटाबॉलिज्म फास्ट हो, जब आप सामक के चावल खाऐंगे तो इन दोनों ही चीजों में मदद मिलेगी। सामक हाई रेजिस्टेंस फाइबर से भरपूर है जो इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है और मेटाबॉलिज्म में तेजी लाता है जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है।
View this post on Instagram
फाइबर की उच्च सामग्री पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मददगार है , ये पेट साफ करता है और आंतों की गतिविधि को तेज करता है। वहीं यह भूख को भी नियंत्रित करता है। इसके सेवन से पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ रहता है जिससे आप अतिरिक्त कैलोरी का सेवन कम कर सकते हैं।सामक चावल में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है जो इसे वजन घटाने के लिए एक आदर्श खाद्य पदार्थ बनता है। इसके अलावा यह ग्लूटेन फ्री है जिसे कोई भी खा सकता है।
यह भी पढ़ें-पीरियड में होता है असहनीय दर्द, खजूर दिला सकता है फायदा
कैसे करें सामक चावल का सेवन
- आप इसे नॉर्मल चावल की तरह खा सकते हैं।
- दलिया या खिचड़ी बनाकर खा सकते हैं।
- इससे आप वेजिटेबल टहड़ी भी बनाकर खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-सोने से पहले भुनी हुई अजवाइन खाने से सेहत को मिल सकते हैं ये फायदे
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों