herzindagi
tamarind benefits for skin

महिलाएं इमली खाएंगी तो शरीर में क्‍या होगा? एक्‍सपर्ट से जानें

क्या आपको पता है कि आपकी रसोई में मौजूद इमली सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत भी देती है। यह फल एंटी-ऑक्सीडेंट, मैग्नीशियम और सूजन कम करने वाले गुणों से भरपूर होकर महिलाओं के स्वास्थ्य को कैसे सुधार सकता है। आइए  एक्‍सपर्ट नौशीन शेख से विस्‍तार में जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-15, 17:46 IST

इमली का नाम सुनते ही महिलाओं के मुंह में पानी आ जाता है। यह एक खट्टा-मीठा फल है, जो इमली के पेड़ (टैमारिंडस इंडिका) की फली में होता है। इसका बाहरी छिलका कुछ-कुछ मूंगफली या भूरे रंग की सोयाबीन की फली जैसा दिखता है, लेकिन अंदर छुहारे जैसा मुलायम गूदा होता है। इमली मीठी और तीखी दोनों तरह की होती है। इसका स्वाद कितना मीठा या खट्टा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि इमली कितनी पकी हुई है। जितनी ज्‍यादा पकी होगी, उतना ही मीठा स्वाद मिलेगा। आज एलाईव हेल्थ की न्‍यूट्रिशनिस्‍ट और डाइट एक्‍सपर्ट नौशीन शेख हमें बता रही हैं कि इमली खाने से महिलाओं के शरीर में क्‍या होता है।

Is tamarind good for females

इमली के शानदार स्वास्थ्य लाभ

आप शायद पहले से जानती हैं कि इमली सेहत के लिए अच्छी है, लेकिन आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि इसमें महिलाओं के लिए ऐसा क्या खास है? एक्‍सपर्ट का कहना हैं, "इमली एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं और इसमें कैल्शियम, फाइबर और मैग्नीशियम भी खूब होता है। इमली की पोषण संबंधी जानकारी साफ बताती है कि महिलाओं के लिए इसे अपने खाने में शामिल करना एक बहुत ही सेहतमंद फैसला हो सकता है। हालांकि, आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि सही मात्रा में खाने पर ही यह एक हेल्‍दी भोजन है। एक बार में आधा कप इमली ही लेनी चाहिए।''

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप इमली का जूस पीने के ये 5 फायदे जानती हैं?

एंटी-ऑक्सीडेंट का पावरहाउस

एंटी-ऑक्सीडेंट खाने की कुछ खास चीजों में पाए जाने वाले नेचुरल केमिकल हैं। ये हमारे शरीर को फ्री रेडिकल्‍स से होने वाले नुकसान से लड़ते हैं। ये अस्थिर अणु होते हैं, जो शरीर में 'ऑक्सीडेटिव तनाव' पैदा कर सकते हैं और कई बीमारियों व स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकते हैं, जैसे:

  • ऑटोइम्यून रोग (जब शरीर की अपनी इम्‍यूनिटी ही उस पर हमला करती है)
  • दिल के रोग और सूजन संबंधी बीमारियां
  • मोतियाबिंद
  • कैंसर
  • अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसे न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग

यह विडियो भी देखें

tamarind benefits for eye health

लेकिन, एंटी-ऑक्सीडेंट इन फ्री-रेडिकल्‍स से मिलकर उन्हें शरीर के अंदर नुकसान पहुंचाने से रोकते हैं। इसका मतलब है कि ये हमारी हेल्‍थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और इमली में ये भरपूर मात्रा में होते हैं। इसमें खास तौर पर बीटा-कैरोटीन नामक एंटी-ऑक्सीडेंट बहुत ज्‍यादा होता है, जो आंखों की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।

मैग्नीशियम का बेहतरीन स्रोत

इमली की एक सर्विंग (आधा कप) में आपको मैग्नीशियम की रोजाना जरूरत का 25 प्रतिशत से भी ज्‍यादा मिलता है। यह जरूरी पोषक तत्व हमारे शरीर में 300 से भी ज्‍यादा महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में मदद करता है। इनमें नर्वस और मसल्‍स के काम को ठीक से चलाना, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना और हड्डियों को मजबूत बनाए रखना शामिल है।

how many tamarind should I eat daily

सूजन कम करने में मददगार

शरीर में सूजन चोट, बीमारी और कई पुरानी बीमारियों से जुड़ी होती है। सूजन को कम करने से इन बीमारियों का खतरा कम हो जाता है और इसमें आपका खान-पान बहुत मदद करता है। एक्‍सपर्ट का कहना हैं, "इमली का गूदा पोटेशियम और पॉलीफेनोल (जैसे कि फ्लेवोनोइड्स) से भरपूर होता है, जो सूजन को कम करते हैं। फ्लेवोनोइड्स ऐसे नेचुरल प्‍लांट के तत्‍व हैं, जिनमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं और एंटी-ऑक्सीडेंट सूजन से लड़ने वाले मुख्य योद्धाओं में से एक हैं।

इसे जरूर पढ़ें: खट्टी-मीठी इमली स्‍वाद ही नहीं सेहत में भी है बेस्‍ट, दूर होते हैं ये 7 रोग

आप भी इमली को डाइट में शामिल करके हेल्‍थ से जुड़े फायदे मिल सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।