herzindagi
image

रात में सोने से पहले जीरा, सौंफ और अजवाइन पाउडर खाने से क्या होता हैं ?

जीरा,सौंफ और अजवाइन अपने-अपने फायदों को लेकर जाना जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि रात को सोने के पहले इसका सेवन करने से आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-14, 15:39 IST

दादी नानी के जमाने से हम घरेलू उपाय करते आए हैं, क्योंकि ये न सिर्फ प्राकृतिक होते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होते है। वहीं, भारतीय रसोई में कुछ ऐसे मसाले होते हैं, जो औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। जीरा, सौंफ और अजवाइन उनमें से कुछ ऐसे मसालें हैं जिसका इस्तेमाल बरसों से पाचन संबंधि समस्या और इम्यूनिटी के लिए किया जाता रहा है। ऐसे में क्या आपको मालूम है कि इन मसालों का सेवन अगर रात में सोने से पहले किया जाए, तो शरीर को क्या-क्या फायदे पहुंचते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस मिश्रण के फायदे क्या है। हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

सोने से पहले जीरा सौंफ और अजवाइन पाउडर खाने से क्या होता हैं ?

saunf powder at night

अक्सर लोग पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले जीरा, सौंफ और अजवाइन का पाउडर खाने से पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है। इन तीनों में ही डाइजेस्टिव एंजाइम होते हैं, जो खाने के पाचन को तेज और आसान बनाते हैं। इससे एसिडिटी कब्ज और पेट फूलने की समस्या दूर हो सकती है। सुबह पेट आसानी से साफ होता है। वहीं रात को खाना खाने के बाद अगर भारीपन महसूस हो, तो इन मसाले का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

इन तीनों ही मसालों से आपको वजन घटाने में मदद मिल सकती है। जीरा, मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे फैट बर्निंग की प्रक्रिया तेज होती है। अजवाइन और सौंफ शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकलती है।

जीरा, सौंफ और अजवाइन में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं,जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। ये शरीर को संक्रमण और बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।

रात के वक्त इस मिश्रण को खाने से स्किन को भी फायदा मिलता है। इसके अलावा,इससे नींद बेहतर होती है, जिससे तनाव में कमी आती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-खून को साफ कर सकती हैं डाइटिशियन की बताई ये 2 चीजें, रोजाना करें डाइट में शामिल

कैसे करें जीरा,सौंफ और अजवाइन पाउडर का सेवन?

  • इन तीनों ही चीजों को हल्का रोस्ट करके पाउडर बना लें।
  • मिश्रण को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें।
  • रोज रात को खाने के बाद एक चम्मच पाउडर को गुनगुना पानी के साथ लें।

इसे भी पढ़ें-पेट में बन जाता है गैस का गोला? दवाई नहीं, नानी मां के इस रामबाण नुस्खे की लीजिए मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।