Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इस विटामिन की कमी से महिलाओं की बॉडी में होते हैं कई रोग, ना करें नजरअंदाज

    ज्‍यादातर महिलाओं की डाइट में विटामिन बी-12 की कमी रहती हैं, इससे बॉडी में कई तरह के रोग हो सकते हैं।  
    author-profile
    Updated at - 2019-02-25,19:50 IST
    Next
    Article
    vitamin b  health card ()

    ज्‍यादातर महिलाएं अपनी डाइट में विटामिन बी-12 युक्‍त फूड्स का सेवन नहीं करती हैं, जिससे वह हमेशा विटामिन बी-12 की कमी से ग्रस्‍त रहती हैं। जबकि विटामिन बी-12 हमारी बॉडी के लिए बहुत जरूरी तत्‍व है। ये रेड सेल्‍स का निर्माण करता है और साथ ही ब्रेन स्‍पाइनल कॉर्ड के कुछ तत्‍वों की रचना करने में भी सहायक होता है। आइए जानें इसकी कमी से हमारी बॉडी में कौन सी परेशानियां हो सकती हैं।

    बॉडी को हेल्‍दी रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में विभिन्‍न विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन्स, कार्बोहाइड्रेट्स और फाइबर आदि की जरूरत होती हैं। बॉडी के लिए ज्यादातर आवश्यक तत्वों को हम डाइट के द्धारा ही पाते हैं। एक विटामिन ऐसा है जो आपकी बॉडी के लिए बेहद जरुरी है, परन्तु आहार तत्वों में वह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होने से ज्यादातर भारतीय महिलाओं में इस विटामिन की कमी पाई जाती हैं। इस विटामिन का नाम विटामिन बी-12 हैं।

    vitamin b  health health

    इसे जरूर पढ़ें: छोड़ि‍ए अब संतरे का पीछा और ट्राई करें ये फूड्स जिनमें है विटामिन-सी का भंडार

    विटामिन बी-12

    जी हां विटामिन बी 12 अन्‍य विटामिन की तरह हेल्‍थ के लिए बेहद जरूरी विटामिन में से एक है। रेगुलर व बैलेंस विटामिन बी 12 डाइट न सिर्फ हार्ट हेल्‍थ को बेहतर बनाती है बल्कि इससे त्‍वचा सुंदर व कोमल बनती है। इससे सही मात्रा लेने से बॉडी में ब्‍लड की कमी नहीं होती है और बाल मजबूत बनते हैं। साथ ही बॉडी का मेटाबॉलिज्‍म बढ़ता है। विटामिन बी बॉडी को ब्रेस्‍ट, कोलोन, लंग और प्रोस्‍टेस कैंसर से बचाता है। जिन महिलाओं के अंदर इस विटामिन बी की कमी होती है वे इसकी पूर्ती के लिए सप्‍लीमेंट्स लेती हैं। हालांकि विटामिन बी 12 की कमी को मांस-मछली और अन्‍य वेजिटेरियन के रेगुलर लेने पूरी की जा सकती है।

    digestion health vitamin b

    विटामिन बी-12 क्‍यों जरूरी है? 

    • बॉडी में विटामिन बी-12 में रेड सेल्‍स के निर्माण के लिए जरुरी होता हैं।
    • बॉडी में नर्वस प्रणाली को हेल्‍दी बनाए रखता है। इसकी कमी से ब्रेन डैमेज भी हो सकता है।
    • शरीर में फोलिक एसिड का अवशोषण नहीं हो पाता हैं।
    • हार्ट डिजीज का खतरा होता है कम।
    • अल्जाइमर जैसे रोगों का खतरा कम रहता हैं।
    • एनर्जी का संचार करता है और बुढ़ापे को दूर रखता है।
    • इम्‍यूनिटी बढ़ाता है और साथ ही तनाव से निपटने से मदद भी करता हैं। विटामिन बी-12 को इसलिए एंटी-स्‍ट्रेस विटामिन भी कहा जाता है।

    vitamin b  health stress

    विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

    • थकान और कमजोरी
    • त्वचा में पीलापन
    • डायरिया
    • पेट खराब होना
    • वजन घटना
    • याददाश्त में कमी
    • ब्‍लड की कमी
    • भूख कम लगना
    • आंखों की कमजोरी
    • कमजोर इम्‍यूनिटी
    • सिरदर्द 
    • आलस
    • अनियमित पीरियड्स

    vitamin b  weight loss

    क्‍यों होती है बी12 की कमी? 

    बी12 की कमी के अधिकांश मामले दरअसल अवशोषण की कमी से जुड़े होते हैं, क्योंकि 40 की उम्र के बाद महिलाओं में बी12 अवशोषण की क्षमता धीरे-धीरे कम होती जाती है। बहुत सी दवाइयां भी लंबे समय तक प्रयोग किए जाने पर बी12 के अवशोषण को अस्थाई रूप से या सदा के लिए बाधित करती हैं। बी-12 की कमी कई कारणों से पाई जाती है, जिनमें लाइफस्‍टाइल संबंधी गलत आदतें तथा बायो-केमिकल संबंधी समस्याएं शामिल हैं।

    इसे जरूर पढ़ें: तो इसलिए भारतीयों के खान-पान में जरूरी विटामिन्‍स की रहती है कमी, आप रहें सावधान

    कैसे करें विटामिन बी12 की कमी दूर?

    अगर आपकी बॉडी में विटामिन बी-12 की कमी हो गई है तो इसे दूर करना बहुत जरूरी है। इसे दूर करने के लिए एनिमल प्रोडक्ट्स जैसे – अंडा, पनीर, दूध, दही, सोया मिल्‍क और चिकन, मछली एवं मांस है। इन्‍हें खाने से काफी मात्रा में विटामिन B12 की कमी को दूर किया जा सकता है।

    Recommended Video

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi