पेट साफ करने के साथ वजन कम करने में भी असरदार है यह ड्रिंक

क्या आप भी बढ़ते वजन और कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं। यह डिटॉक्स वाटर को डाइट में शामिल करने से आपको फायदा मिल सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-13, 21:39 IST
strawberry lemon water for weight loss and constipation

आज के दौर के आधे से ज्यादा लोग बढ़ते वजन और कब्ज की परेशानी से जूझ रहे हैं। शरीर का बढ़ता वजन जहां कई तरह की बीमारियों को न्योता दे रहा है वहीं कब्ज के कारण हर वक्त बेचैनी महसूस होती है। आपको बता दें कि यह दोनों ही समस्या एक दूसरे से जुड़ी हुई है। जब आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है तब आपका वजन भी हेल्दी मेंटेन रहता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन भी कंट्रोल रहे और कब्ज की समस्या भी दूर हो जाए तो आप एक खास तरह का डिटॉक्स ड्रिंक को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे आपकी कई सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है। चलिए हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर अमीना हसन से जानते हैं डिटॉक्स ड्रिंक के फायदे

ऐसे बनाएं डिटॉक्स वाटर

homemade lemonade lemon held by woman

संतरे 2 से 3 स्लाइस, एक चम्मच चिया सीड्स, स्ट्रॉबेरी-2 से चार, खीरा- 2 से 4 स्लाइस, नींबू- 2 टुकड़ों में कटा हुआ इन सभी सामग्रियों को एक बोतल में डाल कर कुछ घंटे छोड़ दें। फिर इसका सेवन करें। आप इस बॉटल में मौजूद इंग्रीडिएंट्स 2 दो दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिटॉक्स वाटर के फायदे

weight loss with detox water

डिटॉक्स वाटर में मौजूद चिया सीड्स और नींबू पाचन को दुरुस्त करता है। इसमें फाइबर भरपूर रूप से होता है। जब आपका पाचन दुरुस्त होता है तो आपका वजन भी तेजी से कम होता है। चिया सीड्स में पॉलीअनसैचुरेटेड फैट भरपूर मात्रा में होता है। वहीं इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड की भी काफी अच्छी मात्रा होती है जो आपका वजन को कंट्रोल कर सकता है। वहीं इसमें मौजूद संतरे में कैलोरी की मात्रा कम होती है,संतरे में फाइबर होता है। वहीं खीरा में मौजूद लो कैलोरी और जीरो फैट आपके वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। स्ट्रॉबेरी में मौजूद फाइबर शेयर की मेटाबॉलिक हेल्थ में सुधार करता है वहीं इसमें कैलोरी भी बहुत कम होती है।

यह भी पढ़ें-सेहरी में भूल कर भी न खाएं ये चीजें, दिनभर लगेगी प्यास

चिया सीड्स पेट में जाने के बाद जेली जैसा बन जाता है। इस तरह की जैल बनने से मल को मुलायम करने में मदद मिलती है और मल त्यागने की प्रक्रिया आसान होती है यह सभी कारक वजन कम करने और कब्ज को करने में मददगार साबित होते हैं।

यह भी पढ़ें-सेहरी में भूल कर भी न खाएं ये चीजें, दिनभर लगेगी प्यास

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP