नाश्ता हमारे दिन का सबसे पहला मील होता है और इसलिए यह सेहत के लिए बेहद ही जरूरी है। लेकिन अमूमन यह देखने में आता है कि लोग अक्सर अपना नाश्ता स्किप कर देते हैं। कभी ऑफिस भागने की जल्दी में तो कभी वेट लॉस के चक्कर में वह नाश्ता करना भूल ही जाते हैं। हम सभी यह बात जानते हैं कि अगर नाश्ता ना किया जाए तो इससे सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है। सबसे पहले ना तो आपके शरीर में काम करने की एनर्जी होती है और नाश्ता ना करने से मूड भी खराब रहता है। यह एक छोटी सी आदत डाइजेस्टिव सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाती है।
लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि नाश्ता स्किप करना सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी उतना ही नुकसानदायक है। अगर आप हर दिन नाश्ता स्किप कर देती हैं तो इससे ना केवल आपके बाल बेजान नजर आते हैं, बल्कि उनका तेजी से झड़ना भी शुरू हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि नाश्ता स्किप करने और हेयर फॉल के बीच आपस में क्या कनेक्शन है-
नहीं मिल पाते न्यूट्रिएंट्स
जब आप सुबह हेल्दी नाश्ता करते हैं तो इससे आपके शरीर को आयरन, प्रोटीन, बायोटिन, जिंक और बी विटामिन्स आदि मिलते हैं, जो कहीं ना कहीं बालों की ग्रोथ में अहम् भूमिका निभाते हैं। लेकिन अगर आप हर दिन नाश्ता स्किप कर देते हैं तो आप अपने शरीर को इन न्यूट्रिएंट्स से दूर रखते हैं, जिसकी वजह से बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। खासकर अगर आपको पीसीओडी या थायरॉयड जैसी समस्याएं हैं तो यह रिस्क और भी बढ़ जाता है।
हेयर फॉलिकल्स को होता है नुकसान
आपको शायद पता ना हो, लेकिन हेयर फॉलिकल्स शरीर में दूसरे सबसे तेजी से बढ़ने वाले सेल्स होते हैं। इसका मतलब ये है कि उन्हें हर वक्त एनर्जी की जरूरत होती है। लेकिन जब आप अपना नाश्ता स्किप कर देते हैं तो इससे हेयर फॉलिकल्स को वह एनर्जी मिलती ही नहीं है। जिसकी वजह से वो शटडाउन मोड में चले जाते हैं और बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंड डायग्नोस्टिक रिसर्च के 2017 के एक अध्ययन में पाया गया कि खराब डाइटरी हैबिट्स और नाश्ता न करना पोषक तत्वों की कमी से संबंधित हेयर फॉल शुरू हो जाता है। खासकर महिलाओं में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है।
शरीर में बढ़ने लगता है कोर्टिसोल
जब आप नाश्ता स्किप करते हैं तो इसे आपके शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन जिसे स्ट्रेस हार्मोन भी कहते हैं, बढ़ने लगता है। जब शरीर में कोर्टिसोल लेवल बढ़ता है तो इससे हेयर फॉल भी ट्रिगर होता है। जिसकी वजह से हेयर फॉलिकल्स कमजोर होते हैं और हेयर ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही साथ, इससे हेयर फॉल भी शुरू हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- बालों का झड़ना रोकने के लिए ध्यान रखें ये Do's and Don'ts
ऐसा होना चाहिए आपका नाश्ता
आपको सुबह-सुबह एक अच्छा और बैलेंस्ड नाश्ता करना चाहिए, जिसमें आप ओट्स के साथ फल, पोहा के साथ मूंगफली, अंडा के साथ टोस्ट, मूंग दाल का चीला के साथ चटनी या फिर नट्स और सीड्स के साथ स्मूदी बनाकर लें। कोशिश करें कि आप अपने नाश्ते में प्रोटीन, आयरन और विटामिन्स ज़रूर को शामिल करें। साथ ही साथ, अपने वाटर इनटेक का भी खास ख्याल रखें, क्योंकि डिहाइड्रेशन से भी बाल झड़ते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों