ज्यादा मात्रा में पिस्ता खाने से हो सकते हैं ये नुकसान

पिस्ता खाने में काफी टेस्टी लगते हैं। लेकिन अगर इनका अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है तो इससे आपको कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

health side effects of having more pishta

नट्स सेहत के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। जब इन्हें डाइट में शामिल किया जाता है तो शरीर को कई तरह के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। आमतौर पर, बादाम और काजू के अलावा लोग पिस्ता खाना काफी पसंद करते हैं। इनका एक अलग ही टेस्ट होता है और इसलिए जब लोग इन्हें एक बार खाना शुरू करते हैं तो लगातार खाते ही चले जाते हैं।

यह सच है कि पिस्ता खाने से आपको हेल्दी फैट्स, फाइबर, प्रोटीन और अन्य कई पोषक तत्व मिलते हैं। हालांकि, जब इनका अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है तो इससे आपको कई तरह के विपरीत परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं।

तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि अधिक मात्रा में पिस्ता खाने से आपको क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं-

वजन बढ़ना

pista side effects in body

अधिक मात्रा में पिस्ता खाने से वजन बढ़ने की समस्याहो सकती है। दरअसल, पिस्ते में कैलोरी की मात्रा काफी अधिक होती है। बता दें कि लगभग 100 ग्राम पिस्ता का सेवन करने से आपको 562 कैलोरी मिलती है।

इतना ही नहीं, इसमें फैट कंटेंट भी अधिक होता है। ऐसे में जब अधिक मात्रा में पिस्ता खाया जाता है तो इससे आपका कैलोरी काउंट गड़बड़ा जाता है। जिससे धीरे-धीरे आपका वजन बढ़ सकता है।

side effects of having pista for body

डाइजेस्टिव सिस्टम की हो सकती हैं परेशानियां

यूं तो पिस्ता में फाइबर अच्छी मात्रा में होता है, जिससे डाइजेस्टिव सिस्टम पर पॉजिटिव असर पड़ता है। लेकिन अगर आप पिस्ता का सेवन अधिक करती हैं तो इससे आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

जब आप अधिक मात्रा में फाइबर लेती हैं और फिर डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए इसे पचा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। जिसके कारण आपको ब्लोटिंग, गैस, दस्त या अन्य पेट की परेशानी हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: Superfood: काजू से ज्‍यादा फायदेमंद है ये ड्राई फ्रूट, रोजाना सिर्फ 5 खाने से मिलेंगे ये 5 फायदे

वाटर रिटेंशन की समस्या

अगर आप नमकीन पिस्ते का सेवन करते हैं तो अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से आपको वाटर रिटेंशन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, अधिक मात्रा में नमकीन पिस्ता खाने से शरीर में सोडियम का लेवल बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को सोडियम की अधिकता के कारण हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। जिससे आपके हार्ट पर भी नेगेटिव असर पड़ता है।

किडनी स्टोन की समस्या

why we should not have more pista effects

अगर आप नियमित रूप से पिस्ता का अधिक सेवन करती हैं तो इससे आपको किडनी स्टोन की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, कई अन्य मेवों की तरह पिस्ता में भी ऑक्सालेट होते हैं।

जब ऑक्सालेट का अत्यधिक सेवन किया जाता है तो इससे किडनी स्टोन बिल्ड अप हो सकते हैं। इसलिए, अगर किसी को पहले से ही किडनी स्टोन की समस्या है, उन्हें बेहद ही कम मात्रा में पिस्ता खाना चाहिए।

हो सकता है एलर्जिक रिएक्शन

कुछ लोगों को अधिक मात्रा में पिस्ता खाने से एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है। जब आप बहुत अधिक पिस्ता खाते हैं तो इससे आपको खुजली, सूजन, पित्ती या यहां तक कि एनाफिलेक्सिस से जुड़े लक्षण नजर आ सकते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

तो अब आप भी पिस्ता का सेवन करें, लेकिन इन्हें सीमित मात्रा में ही खाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP