नींबू से ज्यादा विटामिन-C लिए बैठी हैं ये चीजें, खाएंगी तो इतनी सेहतमंद होंगी कि हर कोई पूछेगा राज

क्या आप जानती हैं कि नींबू में विटामिन C कम होता है? आज हम आपको इस विटामिन के नेचुरल स्रोत जैसे आंवला, अमरूद, धनिया, कीवी और हरी मिर्च के फायदों के बारे में बता रहे हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाते हैं, आयरन अवशोषण में मदद करते हैं और हेल्थ को सही रखते हैं। इससे चेहरे पर काफी ग्‍लो आता है। 
Vitamin C rich foods

जब मैंने जाना कि नींबू में विटामिन-C सबसे कम मात्रा में होता है, तब मुझे सुनकार काफी हैरानी हुई। शायद आपको भी थोड़ा अजीब लगा होगा, लेकिन यह सच है। हालांकि, हम यह नहीं कह रहे हैं कि नींबू में विटामिन-C बिल्‍कुल भी नहीं होता है। इस बारे में हमें डॉक्टर दीक्षा भावसार बता हैं। डॉक्टर दीक्षा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड द कदंब ट्री की फाउंडर और BAMS हैं।
आज हम सभी जानते हैं कि विटामिन-C के सबसे अच्छे नेचुरल स्रोत कौन-कौन से हैं जैसे कि आंवला, अमरूद, धनिया के पत्ते, कीवी, संतरे और यहां तक कि हरी मिर्च (जिसकी बात सोचकर शायद आप हैरान हो जाएं), और हां, नींबू भी! तो फिर क्यों न हम अपनी विटामिन-C की जरूरतों को प्राकृतिक स्रोतों से पूरा करें, बजाय कि अस्कॉर्बिक एसिड की गोलियां लेने के? आखिरकार, नेचुरल चीजें ही सबसे अच्‍छी और सुरक्षित होती हैं।

amla rich in vitamin c

विटामिन-C की कमी से क्या-क्या हो सकता है?

अगर शरीर में विटामिन-C की कमी हो जाए तो कई स्वास्थ्य समस्याएं सामने आ सकती हैं, जैसे:

  • मसूड़ों से खून आना
  • घावों का धीमा भरना
  • खून की कमी या एनीमिया
  • थकावट और कमजोरी
  • चिड़चिड़ापन और उदासी
  • बार-बार चोट लगना
  • जोड़ों और मसल्‍स में दर्द

हेल्‍दी, सुंदर और ताकतवर रहने के लिए क्या करें?

अगर आप चाहती हैं कि आपका शरीर मजबूत, एनर्जी से भरपूर, त्‍वचा शाइनी और हेल्‍थ ठीक रहे, तो अपनी डेली डाइट में विटामिन-C से भरपूर नेचुरल फूड्स को जरूर शामिल करें।

green chilli rich in vitamin c

विटामिन-C से भरपूर नेचुरल फूड्स

  • आंवला- 600 mg/100gm
  • अमरूद- 228 mg/100 gm
  • धनिया के पत्‍तों- 135 Mg/100 gm
  • हरी मिर्च- 111 Mg/100 gm
  • कीवी- 75 Mg/100 gm
  • संतरा- 59 Mg/gm
  • नींबू- 53 Mg/ 100 gm

आंवला, अमरूद, धनिया के पत्ते, कीवी, संतरा, हरी मिर्च और नींबू को अपनी डाइट में शामिल करें ताकि आप विटामिन-C की कमी से बच सकें और अपने शरीर को हेल्‍दी रख सकें। हेल्दी लाइफस्‍टाइल और पोषण से ही हम अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: खून की कमी हो सकती है पूरी, फॉलो करें ये तीन टिप्स

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP